लॉकडाउन का सबसे मार्मिक वीडियो ,अपनी पत्नी और 2 साल की बेटी को लिए इस तरह से मजदूर चला 800 किलोमीटर पैदल,यहां देखे वीडियो

लॉकडाउन  में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की कई मार्मिक तस्वीरें सामने आई है लेकिन इससे अधिक मार्मिक तस्वीर शायद ही किसी ने देखी होगी।

Madhya pradesh की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग ...

बालाघाट का एक मजदूर जो हैदराबाद में नौकरी करता है   800 किलोमीटर दूर से का हाथ से बनी लकड़ी की गाड़ी में बैठाकर अपनी 8 महीने की गर्भवती पत्नी के साथ अपनी 2 साल की बेटी को लेकर गाड़ी खींचता हुआ बालाघाट पहुंच गया कुछ दूर तक तो इस मजदूर ने  अपनी बेटी को गोद में लेकर चलना शुरू किया था लेकिन रास्ता लंबे होने के कारण रास्ते में ही लकड़ी और बांस के टुकड़े बीनकर उन्होंने एक गाड़ी बनाई और उसे अपनी मासूम बेटी को लिए वह 800 किलोमीटर दूर पैदल चला आया।

Coronavirus: दिल्ली में फंसे हैं बिहार के ...

 रोड  पर छोटी सी गाड़ी में 2 साल की मासूम अनुरागिनी को खींचता हुआ चला आ रहा रामू नाम का   मजदूर हैदराबाद से तपती दोपहरी में 17 दिन पैदल चल बालाघाट पहुंचा है साथ में गर्भवती पत्नी भी है जिले की रजे  गांव सीमा पर जवानों ने इस दंपति को आते देखा मासूम बिटिया के पैरों पर चप्पल तक न थी पुलिस ने उसे खाने को बिस्किट और चप्पल दी और फिर यहां से उसने   घर तक एक निजी गाड़ी का बंदोबस्त भी किया।


Mumbai News In Hindi : CM Uddhav Thackeray demands Center to issue ...
 मजदूर  ने बताया कि वह घर वापसी के लिए तमाम मिन्नतें कर के थक गया तो पैदल ही चल पड़ा लांजी  एसडीओपी नितेश भार्गव ने कहा हमें बालाघाट की सीमा पर यह मजदूर मिला जो अपनी पत्नी धनवंती के साथ हैदराबाद से पैदल चला आ रहा था साथ में 2 साल की मासूम बेटी भी थी जिसे   अपने हाथ की बनी गाड़ी में खींचकर यहां तक ले आया हमने उसकी बेटी को चप्पल दी और खाने को बिस्किट भी दिए और सीमा से लगे उसके गांव तक एक निजी गाड़ी से भेज दिया है।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद











from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2xZz1Qa

0 comments: