aaj ki bdi khbar :शराब की दूकान खुलने की ख़ुशी में इन नियमो को भूलना पड़ सकता है भारी

देश भर में आज से  लोक डाउन  ३.0  लागू हो गया है। 

Lockdown Bulk mandis will open 9 to 2 pm and retail shops till12 ...

आज से शराब की दुकानों को भी खोलने की अनुमति मिल गई है और सुबह से ही दुकानों पर  मदिरा  प्रेमियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है उधर दिल्ली में शराब की दुकानें खोलने को लेकर आपकारी विभाग ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं इन दिशानिर्देशों के मुताबिक मॉल ,मार्केट ,  कांपलेक्स और मार्केट में शराब की दुकानें बंद रहेंगी . L-6 और L-8 लाइसेंस वाली दुकानें  की लिस्ट दिल्ली सरकार की ओर से सौंपी गई है। 

Dehradun News In Hindi, Latest देहरादून न्यूज़ ...

ऐसी सभी दुकाने सुबह 9:00 से शाम 6:30 बजे तक खुलेगी केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक दुकान खुलवाने की पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी हर दुकान के बाहर पर्याप्त संख्या में मार्शल कीतैनाती की जाएगी और एक बार में एक दुकान के बाहर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो पाएंगे। 

Dehradun News In Hindi, Latest देहरादून न्यूज़ ...

Bonded warehouse के साथ सुबह 7:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति है उधर उत्तर प्रदेश से खबर है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने शराब की बिक्री शुरू करने का फैसला लिया है उनमें भी हॉटस्पॉट को छोड़कर पूरे राज्य में शराब बिक्री शुरू हो रही है हालांकि होटल और रेस्टोरेंट के  बार में शराब बेचने की अनुमति नहीं है। 

मध्य प्रदेशः कांग्रेस सरकार की नई ...

सरकार ने शराब की बिक्री के लिए कुछ शर्तें रखी हैआबकारी विभाग की मात्र एकल शराब की दुकानें सुबह 10:00 से शाम 7:00 बजे तक ही खुलेगी इन दुकानों को सिर्फ ऑरेंज और ग्रीन जोन में ही खोलने की अनुमति है शराब की दुकान पर खरीद के लिए 5 से अधिक ग्राहक एक साथ खड़े नहीं हो सकते। 

Excise raid, four kilns of raw liquor broke in the swar

 इस  खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bZxMPG

Related Posts:

0 comments: