Aaj Ki Taja Khabar Live:उत्तराखंड में डॉक्टर्स के ड्यूटी ज्वाइन ना करने पर सरकार ने किया उन्हें सेवा मुक्त ,उनकी जगह जल्द ही होगी इतने डॉक्टर्स की भर्ती

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 426 डॉक्टर की सेवाओं को समाप्त कर दिया है। 

New Doctors and teachers will be recruited in Uttarakhand ...

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन डॉक्टर्स की भर्ती वर्ष 2010 से 2015 के बीच हुई थी लेकिन यह अपनी सेवाएं देने नहीं  आये  अब सरकार इनकी जगह नए  डॉक्टर की भर्ती करेगी 426 डॉक्टर्स के ड्यूटी ने ज्वाइन करने के बाद उनकी सेवा खत्म की गई है और उनकी जगह नए डॉक्टर नियुक्त किए जाएंगे। 

Doons doctors are working 16 hours

स्वास्थ्य विभाग में नए सिरे से 466 डॉक्टर की भर्ती का प्रस्ताव भेजा जा चूका है जिसके लिए चिकित्सा  चयन आयोग को अधियाचन भेजने की तैयारी की जा रही है माना जा रहा है कि इससे  प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होगी। 

News Uttarakhand:] उत्तराखंड से बड़ी खबर ...

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर्स के 2735 पद है लेकिन इस वक्त वहां पर दो हजार डॉक्टर ही सेवाएं दे रहे हैं स्वास्थ्य विभाग इस वक्त डॉक्टर्स की वरिष्ठता सूचीया बना रहा है इस दौरान यह बात सामने आई है कि 350  डॉक्टर नियुक्ति पाने के बाद भी ड्यूटी ज्वाइन नहीं की जबकि 41 ऐसे डॉक्टर से निकले जो प्रोबेशन पीरियड पूरा करने से पहले ही नौकरी छोड़ गए। 

absentee doctors suspended amid lockdown due to corona virus ...

इनमें बॉन्ड धारी और सीधी भर्ती से आने वाले डॉक्टर भी शामिल  थे  कुछ महीने पहले विभाग ने इनमें से कुछ डॉक्टर को जॉइनिंग का एक और मौका दिया था जिसकी समय सीमा समाप्त होने के बाद इन्हें सेवा मुक्त कर दिया गया। 

कोविड-19 से नहीं हुई ऋषिकेश एम्स में ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fpfVnz

0 comments: