Aaj Ki Taja Khabar Live:वैज्ञानिको ने किये आगाह,सीवेज से भी बढ़ सकता है कोरोना का खतरा

साइंटिस्ट ने  आगाह किया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण सीवेज के जरिए भी हो सकता है। 

How Sewage Could Reveal True Scale Of Coronavirus Outbreak ...

लिहाजा इस पहलू को कतई नजरअंदाज नहीं करें पर्यावरण वैज्ञानिकों ने इसे लेकर चेतावनी दी है उनका कहना है कि   जो लोग कोरोना से संक्रमित हैं उनका  मल  जब सीवेज में पहुंचेगा तो उसके जरिए भी लोगों में संक्रमण फैल सकता है बकौल उनके अभी इस पर कोई नजर नहीं रखी जा रही है। 

वैज्ञानिक करेंगे सीवेज में कोरोना ...

गौरतलब है कि कोरोना प्रभावित व्यक्तियों  कै मल में कोरोना वायरस लंबे समय तक जिंदा रहता है इस तरह से समस्या  पैदा कर सकता है स्कॉटलैंड यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन में यह बात कही गई है इस अध्ययन के सह लेखक रिचर्ड कुलियम ने यह बात कही है वैसे कुछ दिन पहले ही इस तरह की खबरें भी आई थी कि शोधकर्ताओं ने संक्रमित इलाकों की पहचान के लिए सीवेज की जांच की मदद लेने का फैसला किया है। 

प्रदूषण से भी बढ़ रही है रोगजनक ...

इस समय    कोरोना के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए संक्रमण की पहचान करना सबसे बड़ी चुनौती है अक्सर ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें संक्रमित व्यक्ति को अपने संक्रमित होने का   पता तक नहीं चलता  सीवेज से वैज्ञानिकों को पता चलेगा कि इन इलाकों में  कोरोना  संक्रमित मरीज मौजूद है जिनका पता नहीं लग पाया है इससे संक्रमित क्षेत्रों का भी पता लग सकेगा। 

सीवर में मौत: क़रीब 50 फीसदी पीड़ित ...

पिछले महीने नीदरलैंड के वैज्ञानिकों ने वेस्ट वाटर या सीवेज की जांच कर संक्रमण का पता लगाया था उससे उन्हें अहम जानकारियां मिली थी क्योंकि उस क्षेत्र में जहां उन्हें संक्रमण का पता लगा वहां ऊपरी तौर पर  कोरोना संक्रमण  कर मामले सामने नहीं आए थे इसका पता सीवेज में मौजूद मल के जरिए चला ऐसे में अगर किसी इलाके में संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा हुई तो इसका पता सीवेज से पता चल सकता है क्योंकि वहां के सीवेज में शंकर की मात्रा ज्यादा होगी यानी की  सीवेज में ही संक्रमण की मात्रा होगी। 

कोरोना वायरस: शौचालय या सीवेज पानी ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35CvvaU

0 comments: