कोरोना वायरस के कारण पूरा देश 17 मई तक लॉक डाउन किया गया है।
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना काफी जरूरी है लेकिन कई जगह पर समस्या का समाधान करते हुए के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हैं दूध,मछली, सब्जी, फल वाले घर घर जा कर सामान बेचते नजर आ रहे हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है वायरल फोटो में दूध वाला बेचने शख्स के दूध बेचने के अलग अंदाज में घर-घर जाकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है वह देखने लायक है यह शख्स सोशल डिस्टेंसिंग को देखकर केन से हाथ से दूध नहीं निकाल रहा है बल्कि पाइप के जरिए दूध निकालकर बेचते हुए नजर आ रहा है बताते चले कि यह फोटो काफी वायरल हो रही है लोग इस तस्वीर पर कमेंट भी कर रहे हैं गौरतलब है कि देश के कोने-कोने में इस तरह से दूध बेचे जा रहे हैं।
इस फोटो को फॉरेस्ट ऑफिसर परवीन कासवां ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है उन्होंने कैप्शन में लिखा है लॉक डाउमें न सोशल डिस्टेंसिंग के बीच स्थानीय प्रतिभा देखने लायक है प्रवीण कासवां द्वारा शेयर किए इस फोटो पर लोग कई मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
This is the video I recieved...#Improvisation at its best 😃😍#InnovationForEveryone pic.twitter.com/M0jk1j7rUU— Dhruman H Nimbale, IPS (@dhruman39) May 7, 2020
In the land of lockdown & social distancing. Local ingenuity at best. pic.twitter.com/aRzLY8hNpF— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 7, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35NV6Og
0 comments: