गोवा में लॉकडाउन में जंगलो में दिखा पहली बार ब्लेक पेंथर ,लोगो को आ गयी मोगली के बघीरा की याद

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को अपने टि्वटर हैंडल से एक ब्लैक पैंथर की फोटो शेयर की।

Goa में स्पॉट किया गया ब्लैक पैंथर ...

इस फोटो को शेयर करते हैं उन्होंने लिखा नेत्रावली वाइल्ड लाइफ सेंचुरी साउथ गोवा से एक ब्लैक पैंथर की खूबसूरत फोटो कैमरे में कैद हुई वहीं दूसरी तरफ एक सीनियर फॉरेस्ट ऑफिसर ने कहा फिलहाल हमें पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस जंगल में और भी ब्लैक पैंथर है या सिर्फ यह एकलौता ही है।

पेड़ पर दिखा ब्लैक पैंथर सोशल मीडिया ...

 वह आगे कहते हैं यह बाघों का इलाका है लेकिन इस तरह अचानक से नेत्रावली सेंचुरी में ब्लैक पैंथर का कैमरे में कैद होना काफी खुशी की बात है बताते चलें कि ब्लैक पैंथर की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही   है।

Black Panther Spotted In Odisha Forest Area For The First Time

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा जंगल बुक का  'बघीरा ' वापिस आ गया बता दें की सोशल मीडिया पर  शेयर होने की कुछ घंटे के अंदर यह फोटो वायरल होगी इस फोटो को अब तक 2 . ३ हजार   लाइक और 292  रिट्वीट मिल चुके हैं वहीं कई लोग इस पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YKOQp0

0 comments: