big breaking :माइक्रोसॉफ्ट टीम के जरिये आप 200 से भी ज्यादा लोगो के साथ जुड़ सकते एक साथ ,वो भी बिना किसी चार्ज के

लॉक डाउन के चलते सबसे ज्यादा लोग वीडियो कॉल के जरिए मीटिंग करने लगे हैं। 

What is Zoom and how does it work? Plus tips and tricks

कोरोना  के चलते लोग जहां  आपस  मिल नहीं पा रहे हैं वहीं कई कंपनियां भी अपने ऑफिशियल मीट को करने के लिए कई तरह के वीडियो कॉल ऐप का इस्तेमाल करने लगी है  ज्यादातर लोग जूम ,गूगल मीट ,माइक्रोसॉफ्ट टीम का इस्तेमाल वीडियो कॉलिंग के लिए कर रहे हैं हालांकि  जूम  और गूगल मीट पर एक साथ अधिकतम 50 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। 

It's time for Zoom to look at the bigger picture | Opinion | The ...

हालांकि  ज़ूम एप एक चीनी कंपनी द्वारा संचालित है जिस पर कई सारी सुरक्षा खामियां हैं इसके चलते सरकार ने भी  ज़ूम एप  के इस्तेमाल को लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की थी वही माइक्रोसॉफ्ट टीम अगले महीने से एक नई सुविधा लोगों को देने जा रही है। 


Join an Information Session - AFS-USA

अब यूजर्स एक साथ ढाई सौ लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे और इसके लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज  नहीं लगेगा फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि टीम की पूरी दुनिया में 7:30 करोड़ यूजर्स हैं माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि अगर किसी को बड़े प्रोजेक्ट पर काम करना है तो या फिर स्टाफ से किसी इवेंट के बारे में चर्चा करनी हो तो फिर इसका इस्तेमाल ग्रुप चैट के लिए भी कर सकते हैं। 

Zoom Alternatives: 5 Options For People Who Care About Security ...

फिलहाल फ्री प्लान में माइक्रोसॉफ्ट टीम में 20 लोगों के साथ ग्रुप कॉल की जा सकती है  पेड प्लान  वाले लोग अपनी मीटिंग को भी शेड्यूल कर सकते हैं और फोन कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं इसके साथ ही इसे ऑडियो  कॉन्फ्रेसिंग मिलती है वही यूजर्स को एक टीवी स्टोरेज की सुविधा भी मिलती है। 

Zoom not a safe platform: MHA issues advisory on usage of the app ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bcNztp

Related Posts:

0 comments: