big breaking :पीएम मोदी ने कोरोना के संकट में दुनिया के सामने रखी ऐसी मिशाल

आज पूरी दुनिया  कोरोना जैसे  विश्वव्यापी संकट से जूझ रही है। 

People leading fight against Covid-19 worthy of praise: PM Modi ...

यह  संघर्ष  कितना लंबा चलेगा इसकी भविष्यवाणी करने में कोई भी वैज्ञानिक समर्थ नहीं है तबाही का दूसरा चरण कब शुरू होगा जब  कोरोना हार जाएगा सामाजिक आर्थिक एवं कूटनीतिक की एक नई विभीषिका विश्व के सामने आएगी दुनिया पहले जैसी नहीं रहेंगी राष्ट्रों की निष्ठा में परिवर्तित हो जाएंगी। 

PM Modi reviews progress on development of vaccines, drugs ...

वैश्विक व्यापार में रूपांतरण संक्रमण होगा  हमारे सामने मूल प्रश्न यह है कि कोरोना से इस युद्ध में भारत की स्थिति कैसी है निसंदेह विश्व के अनेक देशों की अपेक्षा भारत की स्थिति बेहतर है इसका श्रेय भारत के प्रधानमंत्री को है उनकी प्राथमिकताएं प्रारंभ से ही बिल्कुल स्पष्ट थी पहले लोगों की जान बचाना फिर आर्थिक पक्ष। 

Global outreach, internal motivation: The crux of PM Modi's Buddha ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मानवीय पक्ष की दूसरी तस्वीर तब हुई जब उन्होंने पाकिस्तान एवं चीन सहित ब्राजील अमेरिका तथा दक्षिण पूर्व के पड़ोसी देशों को भारत की सेवाएं अर्पित करने की पेशकश की सार्क देशों को भी मदद के लिए सर्वप्रथम उन्होंने ही अपनी ओर से पेश की थी मोदी की राजनीति का पैटर्न मानवीय है कोरोना के विरुद्ध युद्ध में उन्होंने विश्व को यह संदेश दिया है कि राजनीति मात्र शासन संबंधी कौशल ही नहीं वरन मानवीय कार्य व्यापार का विज्ञान भी है कथनी और करनी में अंतर न होने के कारण मोदी के आदेश देश मानता है। 

PM Modi to attend Buddha Purnima celebrations, will address nation ...

समूची दुनिया इस बात की साक्षी बनी है कि किस तरह किस तरह भारत के प्रधानमंत्री का अनुपालन किया जबकि भारत की आबादी सबसे अधिक है इसकी दूसरी जटिलता इस देश का बहुभाषी  बहु नस्ली।,बहूधर्मी ,बहूजातीय    होना है ऐसे परस्पर विरोधी मत  मता अंतरों वाले भारत जैसे राष्ट्र में एकजुटता का प्रदर्शन करना आसान काम नहीं था। 

PM Modi assures help to Ethiopia in fighting coronavirus - india ...

कोरोना के खिलाफ सरकार द्वारा गए छेड़े गए अभियान में बेहद क्रूर पहुंचाने वाली तबलीगी जमात ने कुछ गंभीर स्थिति उत्पन्न कर दी थी हालांकि हमारे कोरोना योद्धाओं ने इस मामले को अब तक बेहद कामयाबी से निपटाने का काम किया है मोदी ने भारत को कई बयाना की स्थितियों से उभारा है जिस समय उन्होंने राष्ट्रपति राष्ट्र राजनीति में कदम रखा था उस दौर में कई विपक्षी दलों की व्यक्तिवादी सांप्रदायिक एवं भ्रष्टाचार से युक्त राजनीति से संविधान की दीवारें जर्जर हो गई थी मोदी ने देश को भ्रष्टाचार जर्जर राष्ट्रीय सुरक्षा दिशाहीन विदेश नीति एवं कमजोर मनोबल से उभारा देशवासियों में राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाया। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WcYL4K

0 comments: