भारत में सदी का पहला सुपर साइक्लोन आने वाला है।
![Amphan to Push Massive Storm Surge Toward Eastern India and ...](https://s.w-x.co/amphan-geocolor-0645Z-5.18.20.jpg)
'अम्फान' नाम का यह सुपर साइक्लोन 20 मई यानि कल पश्चिम बंगाल की तरह से टकराएगा 20 साल के बाद भारत पर किसी सुपर साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है इससे पहले 1999 में सुपर साइक्लोन ओडिशा में तबाही मचाई थी सुपर साइक्लोन की केटेगरी में उस तूफान को रखा जाता है जिसकी रफ्तार 240 से 250 किलोमीटर के प्रति घंटे से ज्यादा हो।
![Super Cyclone Amphan: More than 1 million to be evacuated in India ...](https://cdnph.upi.com/svc/sv/i/9891589822288/2020/1/15898251681993/Cyclone-Amphan-More-than-1-million-to-be-evacuated-in-India-Bangladesh.jpg)
लेकिन अच्छी खबर यह है कि इस सुपर साइक्लोन के कमजोर पड़ने की आशंका जताई जा रही है मौसम विभाग के अनुसार सुपर साइक्लोन कमजोर पड़ सकता है ऐसे में एक बार फिर से खतरनाक रूप ले सकता है सुबह 5:30 पर यह तूफान 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था तूफान की रफ्तार ऐसे में हवा की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है मौसम विभाग के डायरेक्टर महामृत्युंजय महापात्रा ने जानकारी दी है कि अम्फान का रास्ता 2019 में आए बुलबुल तूफान की तरह है।
![cyclone amphan: Amphan Cyclone intensifies into Super Cyclone ...](https://img.etimg.com/thumb/width-640,height-480,imgsize-572821,resizemode-1,msid-75804785/amphan-cyclone-intensifies-into-super-cyclone-odisha-initiates-evacuation.jpg)
लेकिन यह जमीन पर टकराएगा तो 1999 के सुपर साइक्लोन फानी जितना प्रचंड नहीं रहेगा पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में सुपर साइक्लोन अम्फान का असर दिखना शुरू हो गया है तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है शाम तक हवा की रफ्तार बढ़ जाएगी।
![Odisha braces for cyclone Amphan as Met office issues storm ...](https://m.hindustantimes.com/rf/image_size_444x250/HT/p2/2020/05/16/Pictures/cyclone-fani-hits-odisha_25093278-9749-11ea-a968-2ed746e9a968.jpg)
इसके बाद 20 मई की सुबह के बाद तूफान की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पार कर जाएगी भारत मौसम विभाग के फिलहाल यह तूफान दक्षिण बंगाल की खाड़ी से लगे पश्चिम और मध्य और मध्य उनके ऊपर जो पारादीप के करीब 520 किलोमीटर दक्षिण दीघा से 670 किलोमीटर दक्षिण -दक्षिण-पश्चिम और खेपु पुरा से 800 किलोमीटर दक्षिण -दक्षिण पश्चिम में है।
![Cyclone Amphan Latest Update: Depression to turn into cyclonic ...](https://images.indianexpress.com/2020/05/cyclone-1.jpg)
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3g0IEPR
0 comments: