लॉकडाउन में सरकारी और प्राइवेट संस्थान द्वारा घर बैठे सिखाये जा रहे है ये ऑनलाइन कोर्स ,आप भी उठा सकते है इन महंगे कोर्स को फ्री में सिखने का फायदा

कोरोना  वायरस के कारण पूरा देश  लॉक डाउन है और लोग घरों में रह रहे हैं। 

Entrepreneurship Management in India | MBA in Entrepreneurship

इसका इस्तेमाल करके आप सही दिशा में करके नई चीज सीख सकते हैं इसलिए सरकार और विभिन्न संस्थान फ्री ऑनलाइन कोर्स प्रदान कर रहे हैं आज हम आपको कुछ  फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के बारे में बताते हैं जिन्हें आप इस दौरान अटेंड कर सकते हैं। 

▷ Artificial Intelligence Training & Certification Course Online

1 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस :आईआईटी दिल्ली की गिनती देश के बेहतरीन हायर एजुकेशन सेंटर्स में होती है    यहां पर आपको  6 हफ्तों  का ऑनलाइन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स कराया जा रहा है जिसकी मदद से आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के गुण सीख सकते हैं यह आईटी से जुड़े छात्रों लोगों के लिए अच्छा विकल्प है। 

Entrepreneurship: Side Gig Complete Course For Extra Income! | Udemy

 2  Entrepreneurship:आईआईएम बेंगलुरु 6 हफ्ते का एंटरप्रेन्योरशिप कोर्स करा रही है जो 4 से 6 घंटे प्रति हफ्ते का है इस कोर्स  में आपको Entrepreneurship के गुर सिखाए जाएंगे यदि कोई व्यक्ति अपना वेंचर शुरू करना चाहता है Entrepreneurship सीखना चाहता है तो यह कोर्स कर सकता है। 

Buller's Topics in Mind and Language course to explore the ...

3 Language & Mind :आईआईटी मद्रास के डिपार्टमेंट ऑफ सोशल साइंस द्वारा लैंग्वेज पर फुल लेक्चर कोर्स भी दिया जा रहा है इसके लिए लेक्चर वीडियो लाइब्रेरी और अन्य स्रोत के माध्यम से कोर्स कराया जा रहा है इस कोर्स की मदद से आपने आप भाषा और मानव दिमाग के बीच के संबंध को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे मनोवैज्ञानिक और साइंस बैकग्राउंड कोर्स काफी पसंद आएगा। 

The Basics of Critical Thinking Certificate

4 क्रिटिकल थिंकिंग :क्रिटिकल थिंकिंग का कोर्स आप  DIY एकेडमी के एग्रीगेटर SWAYAM  फ्री कर सकते हैं 10 घंटे का यह कोर्स भारत सरकार द्वारा करवाया जा रहा है इस कोर्स में आपको अपने दिमाग को पुष्ट करने के तरीके बताए जाएंगे जिसकी मदद से आप समस्या को सॉल्व कर सकते हैं यह कोर्स क्लास के गणित के बच्चों के लिए होता है यह कोर्ट अंग्रेजी भाषा और पांच ही दिन मॉड्यूल में उपलब्ध है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36caB2w

0 comments: