वेजिटेरियन होने और नॉन वेजेटेरियन होने से लोगो केप्यार के रिश्ते खराब होते है ?यहां जाने क्या कहता है शोध

शाकाहारी और मांसाहारी होना क्या किसी रिश्ते पर असर करता है इस बारे में कई स्टडीज सामने आ चुकी है।
 

शाकाहारी लोगों के व्यवहार, पसंद और नापसंद पर अब तक कई स्टडी सामने आई है लेकिन उनकी लव लाइफ को लेकर एक स्टडी और सामने आई है इस स्टडी में डाइट और  रिश्तो  के बीच का संबंध जानने की कोशिश की गई है यह स्टडी जनरल ऑफ सोशल साइकोलॉजी में छपी है स्टडी के अनुसार शाकाहारी  लोग केवल शाहकारियो  से दोस्ती करना पसंद करते हैं अपने जैसा खानपान रखने वालों से उनकी दोस्ती गहरी होती है यह स्टडी पोलैंड के शोधकर्ताओं जॉन नेजलेक और मार्जेना ने अमेरिका के विलियम एंड मैरी कॉलेज के मनोवैज्ञानिक प्रोफेसर कैथरीन के साथ मिलकर की है। 


इससे पहले साथ में की एक स्टडी में  इन दोनों ने  कहा था कि शाकाहारकेवल भोजन  नहीं बल्कि किसी व्यक्ति की सामाजिक पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है एक वैज्ञानिक ने अपने शोध में यह पाया कि कई सारी लोग सर्वाहारी लोगों को पसंद नहीं करते इन सभी बातों को गहराई से समझने के लिए शोधकर्ताओं ने चार स्टडीज की स्टडी के लिए लोगों को शाकाहारी  और सर्वाहारी दो भागों में बांटा गया पहली स्टडी के अनुसार लोगों से पूछा गया कि क्या उनकी डाइट में उनके सामाजिक पहचान को प्रभावित करती है उनके और उनके लिए क्या मायने रखते हैं और वह अपनी आदतों के  बारे में कितनी बार सोचते हैं। 


यह सर्वे अमेरिक 411 पुरुष और महिलाओं पर किया गया दूसरी और तीसरी स्टडी में लोगों से पूछा गया कि आप क्या खाते हैं इसका असर आपकी बेस्ट फ्रेंड पर होता है इस स्टडी में लगभग 1200 अमेरिकन  यूनिवर्सिटी के छात्रों ने हिस्सा लिया इन लोगों ने अपने 5 बेस्ट फ्रेंड्स की डाइट के बारे में बताएं चौथी स्टडी में पोलैंड के 863 लोगों से उनके बेस्ट फ्रेंड और उनके रोमांटिक पार्टनर्स की डाइट के बारे में जानकारी के लिए क्या महत्व रखती है उनके बारे में वह कितना सोच विचार रखते हैं इस सवाल पर एक से 7 पॉइंट्स  प्वाइंट स्केल पर सर्वाहारियों की तुलना में सबसे ज्यादा अंक शाकाहारियों के थे। 


अमेरिकी लोगों में पता चला है किशाकाहारि लोग नॉन वेजेटीरियन  की तुलना में अपनेजैसे  लोगों से तीन दोस्ती ज्यादा निभाते हैं वही  पोलैंड के लोगों पर हुई उस स्टडी में यह अंतर 6 गुना तक ज्यादा था स्टडी में यह भी पाया गया कि सर्वाहारी की तुलना में शहकहारी  लोग उन लोगों को 12 गुना ज्यादा रोमांटिक पार्टनर चुनना  पसंद करते हैं जो लोग मांस नहीं खाते हैं शाकाहारियों और वीगन  लोगों की लव लाइफ पर शोध करने वाले एक अन्य शोधकर्ता हाल हरजोग  का कहना है कि ज्यादातर लोग उन लोगों के साथ बाहर घूमना और खाना पसंद करते हैं जो उनकी तरह शाकारी है यहां तक कि डेटिंग के मामले में शाकाहारियों  लोग  अपने जैसे लोगो  को ही चुनना पसंद करते हैं। 

   इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें ,फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KIMYZ3

Related Posts:

0 comments: