Aaj Ki Taja Khabar Live:कोरोना वायरस के इलाज में ये तीन देश इस हर्बल ड्रिंक को मान रहे है पक्का इलाज, यहां जाने आखिर क्या है माजरा

एक तरफ एक तरफ दुनिया की नामी देश कोरोना वायरस के इलाज के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। 

This Herbal Drink is ready to treat Corona Virus, know how ...

लेकिन दूसरी तरफ मेडागास्कर ,तंजानिया और कांगो जैसे देश का एक हर्बल  ड्रिंक कोरोना का इलाज बता रहे हैं इस हर्बल ड्रिंक का नामक कोविड ऑर्गेनिक्स जिसको लेकर 3 देशों के राष्ट्रीय का दावा है यह  कोरोना  इलाज में कारगर है एक रिपोर्ट के मुताबिक मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड राजोएलिना ने पिछले ही महीने अप्रैल में कोकोना के इलाज के लिए एक और एक हर्बल ड्रिंक आधिकारिक लांच किया था। 

Covid Organics: This Herbal Drink May Be Coronavirus Treatment For ...

उनका दावा है कि हर्बल ड्रिंक से कोरोना वायरस का इलाज और रोकथाम किया जा सकता है इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने मलागासी  इंस्टीट्यूट आफ अप्लाइड रिसर्च में संबोधन के दौरान कहा कि इस दवा का टेस्ट लिया गया है और 2 लोगों का इलाज किया जा चुका है राष्ट्रपति ने खुद के सामने बताया वही मेडागास्कर आधारित तौर पर बताया कि 3 हफ्तों तक 20 लोगों पर किए गए क्लीनर के बाद ही हर्बल ड्रिंक और को लांच करने का फैसला किया गया। 

Covid Organics: This Herbal Drink May Be Coronavirus Treatment For ...

 हर्बल ड्रिंक का  दावा है कि कोरोना वायरस  के संक्रमित मरीजों से पिलाने से 7 दिन में असर दिखाई देने लगता है इस हर्बल ड्रिंक को  आर्टेमिसिया नाम के प्लांट से तैयार किया गया है जो कि मलेरिया के इलाज में कारगर साबित हो चुकी है वहीं मलेरिया के इलाज में कारगर हाइड्रो  क्लोरोक्विन को   भी अमेरिका सहित कई देशों में प्रभावी माना गया था लेकिन  कोविड-ऑर्गेनिक्स   नाम की हर्बल ड्रिंक को लेकर डब्ल्यूएचओ ने कोई पुष्टि नहीं की है बल्कि उसने लोगों को अपनी मर्जी से कोरोना का इलाज करने की सलाह दी है जबकि मेडागास्कर के आईएमआर ए का मानना है कि इस ड्रिंक के क्लीनिकल ट्रायल में यह साबित हुआ है कि कोरोना वायरस की रोकथाम और सुधारात्मक इलाज में यह हर्बल ड्रिंक प्रभावी है। 

कोरोना वायरस के इलाज में आखिर इस ...

 अब हर्बल ड्रिंक को तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मागुफुली मेडागास्कर से इंपोर्ट कराने का ऐलान कर चुके हैं उन्होंने कहा है कि वह हर्बल ड्रिंक  लाने के लिए मेडागास्कर प्लेन भेज रहे हैं ताकि तंजानिया के लोगों को इसका फायदा हो सके वही कांगो के राष्ट्रपति ने हर्बल ड्रिंक पर भरोसा जताते हुए मेडागास्कर से मंगवाने का वादा किया है   कोरोना वायरस की कोई दवा या वैक्सीन किसी तरह का इलाज ना होने की वजह से अब तक दुनिया में ढाई लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और तकरीबन 3,600000 से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हो चुकी हैं। 

madagascar president launches covid organics treatment for ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2L2V1wr

Related Posts:

0 comments: