रिलेशनशिप में गलतफहमी की वजह से पड़ रही है दरार तो दूर करने के लिए अपनाये ये टिप्स

कोई भी रिश्ता पर उसे की बुनियाद पर मजबूत होता है। 


Love Scene From Aashiqui 2 - Bollywood Movies Wallpapers | All is ...

अगर इसमें गलतफहमी पैदा हो जाती है तो रिश्ते में खटास आते टाइम नहीं लगता इसलिए गलतफहमी है उसे बचने के लिए हर हाल में कोशिश करनी चाहिए जब आप किसी के साथ रिश्ता बनाया था है तो पार्टनर से आपको उन बातों की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए जो पूरी नहीं हो सकती कई लोग दूसरों की बातों में आकर भी गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं इसलिए आज हम आपको रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के कुछ टिप्स बताते हैं। 

Bollywood love-triangles to watch out for in 2015 | IndiaToday

1 बेवजह गुस्सा नहीं करें :कई बार जब रिश्ते काफी गहरे हो जाते हैं तो एक दूसरे को कुछ भी कह देते हैं  अक्सर  मामूली बातों पर भी गुस्से में आ जाते हैं गुस्से में इंसान  ऐसी बातें बोल देता है जो काफी आपत्तिजनक होती है इसे पार्टनर के मन पर गहरी चोट लग सकती है और रिश्ता टूट सकता है इसलिए अगर गुस्सा आ जाए तो उसे समय पर बात करने से परहेज करें। 

Our 16 Favorite Shah Rukh Khan Movie Quotes

 2 भरोसा ना  तोड़े :  जब  किसी से रिश्ता बनाते हैं तो उस पर भरोसा भी करें छोटी मोटी बातों को लेकर पार्टनर से ज्यादा पूछताछ ना करें इससे पार्टनर को लगेगा कि आप उसकी प्राइवेसी में दखल दे रहे हैं इसलिए पार्टनर की हर छोटी बातों में दखल देने की कोशिश ना करें और यह मानकर चलेगी पार्टनर आपसे खुद ही जरूरी बातें बताएगा और अगर आप अपने पार्टनर पर भरोसा रखेंगे तो वह भी आपके साथ गलत ढंग से पेश नहीं आएगा। 

शक की बीमारी को दूर करने के कुछ आसान ...

3 शक ना करें :कुछ लोग अपने पार्टनर पर बिना बातों के शक करते हैं अगर पार्टनर ज्यादा समय फोन पर बिजी रहता है तो इसीलिए कर भी उन्हें शक होता है कहावत है कि शक की बीमारी का कोई इलाज नहीं है अगर आपको आपके पार्टनर पर शक है तो आप अपने पार्टनर से खुलकर बात करें। 

अगर आपकी पत्नी करती है आप पर शक तो ये ...

4 पार्टनर  के स्वभाव को समझें :  हर इंसान के सब एक जैसे नहीं होते कुछ लोग काफी बात करने वाले होते हैं तो कुछ ज्यादा बात नहीं करते कुछ लोगों की आदत होती है कि वे अपने बारे में सब कुछ बता देते हैं तो कुछ लोग जरूरी बातें ही बताते हैं इसलिए अगर पार्टनर से रिलेशन ठीक रखना है तो उसे उसके स्वभाव  को समझना होगा साथ ही पार्टनर के मूड को भी भाप बात करना  चाहिए। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YzUCJP

Related Posts:

0 comments: