पाकिस्तान फर्जी आरोग्य एप से जुटा सकता है ख़ुफ़िया जानकारी ,जवानो से भारतीय एजेंसियों ने किये अपील

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने भारतीय सेना और पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानों को फर्जी आरोग्य सेतु से  सतर्क रहने की सलाह दी है। 

Fact Check. आपके आस-पास कोरोना का खतरा ...

सुरक्षा एजेंसियों ने सैनिक और अर्धसैनिक बलों को पाकिस्तानी एजेंसियों की किसी साजिश के तहत आरोग्य सेतु एप से मिलता-जुलता मोबाइल एप लाने के प्रति आग्रह करते हुए कहा है कि ऐसे एप्लीकेशंस के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां संवेदनशील जानकारियों की चोरी कर सकती है। 

Nawada News - arogya setu app came to warn corona | कोरोना ...

अधिकारियों ने बुधवार को जारी   गाइडलाइन में कहा कि यह फर्जी एप यूजर्स   को व्हाट्सएप ,एसएमएस इंटरनेट, आधारित सोशल मीडिया के किसी लिंक के जरिए मिल सकता है ऐसे में जवानों को यह सुझाव दिया गया कि उन्हें आधिकारिक वेबसाइट माईजीओवी डॉट कॉम इन से ही आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना चाहिए। 

Coronavirus India Launch Aarogya Setu App Which Helps In Curbing ...

  समाचार एजेंसी के मुताबिक डाउनलोड किए जाने के दौरान फर्जी ऐप उपयोगकर्ता से इंटरनेट का इस्तेमाल करने और अतिरिक्त एप्लीकेशन  ,पैकेज  इंस्टॉल करने की इजाजत देने को कहता है इसके बाद यह लिंक फेंस डॉट एपीके ,आईएमओ डॉट एपीके ,नॉर्मल डॉट एपीके  ,टूसी  डॉट एपीकेस्नैप डॉट एपीके और वाइबर डॉट एपीके को फोन में इंस्टॉल कर देता है। 

जानिए कैसे करें कोरोना ट्रैकिंग ...

 एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद यह वायरस के स्मार्टफोन में मौजूद जानकारियां और उनकी गतिविधियों को जाने में सक्षम कर देते हैं उन्होंने कहा कि सैनिकों को अपने मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया और ईमेल पर संदिग्ध लिंक खोलते समय सावधान रहने को कहा गया है साथ ही उनसे एंटीवायरस इंस्टॉल करने को कहा गया है। 

covid19 coronavirus tracking app aarogya setu launched by indian ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35q3dQW

0 comments: