कोरोना संक्रमण के बीच ये शक्तिशाली देश हुए एक दूसरे के आमने -सामने ,लगा रहे है एक दूसरे पर युद्ध का आरोप

दुनिया खुलकर चीन पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगा रही है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भड़के   हुए हैं। 

China Will Give Profit To America On Import - व्यापार ...

और उन्होंने चीन की लैब में कोरोना के फैलने का आरोप लगाया है ऐसे में दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं जो कि युद्ध की तरफ कदम बढ़ाते जा रहे हैं इस महामारी का सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका को है जहां पर 60000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है अमेरिका ने साउथ चाइना सी में अपना जंगी   बेडा   उतार दिया है जिसके बाद चीन की तरफ से दावा किया गया है कि उसने साउथ चाइना सी में अमेरिका के एक जंगी जहाज को अपने इलाके से खदेड़ दिया है।

कोरोना संकट के बीच युद्ध की आहट! फिर ...

जिसके बाद अमेरिका ने इस दावे का खंडन किया है चीन को उसकी औकात दिखाने के लिए अमेरिका ने भी  बम वर्षक में गश्त  विमानों को भी साउथ चाइना सी   के लिए भेजा है चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी की कमान के प्रवक्ता सीनियर कर्नल ली हुआन  दावा किया है कि चीन ने अमेरिका के गाइडेड मिसाइल विध्वनशक यूएसएस बेरी अपनी सीमा से बाहर खदेड़ दिया उन्होंने कहा कि अमेरिकी जंगी जहाज दक्षिण चीन में उसके समुद्री क्षेत्र में था अमेरिका की उस उकसाने वाली हरकत ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों की धज्जियां उड़ाई है।

Vietnamese frigate arrives in India

उसने चीन की संप्रभुता और सुरक्षा के हितों का उल्लंघन किया है हमारी सुरक्षा को खतरा बढ़ गया है जिससे अप्रत्याशित परिणाम हो सकते हैं हालांकि चीन के इस दावे का अमेरिकी नौसेना ने खंडन किया है उसका कहना है कि कोई बात नहीं और ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता  मॉर्गन ऑटेजेस ने कहा ने कहा ऐसे समय में अपने अवैध सामुन्द्रिक दावों में आगे बढ़ा रहा है जब दुनिया कोरोनावायरस से जूझ रही है यह ठीक नहीं है।

US Navy ship sails past Chinese claimed reef । दक्षिण ...

 बता दें कि दक्षिण चीन सागर और उसके आसपास के समुद्री इलाके में कई देश अपना दावा कर चुके हैं चीनी इलाके में लगातार अपने स्थति  मजबूत कर रहा है दक्षिण चीन सागर समुद्री मार्ग है जहां से पूरे साल लाखों करोड़ों डॉलर के समान खासकर तेल गुजरता है इस पर अपना दावा मजबूत करने के लिए चीन वहां से ज्यादा जहाज भेज रहा है।

Tàu chiến Mỹ lại đâm phải tàu hàng, 10 thủy thủ mất tích

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2SrpYyi

0 comments: