कोरोना वायरस के कारण पूरा देश लॉक डाउन में चल रहा है।
आप लॉक डाउन का फेस 3 भी चालू हो गया है जो 17 मई तक रहने वाला है लॉक डाउन की वजह से रेस्टोरेंट होटल और पार्टी इसका लोग लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं लेकिन इंटरनेट पर कई तरह की जायकेदार रेसिपी की खोज हो रही है।
गूगल इंडिया द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार हाल के कुछ महीनों में इन लजीज पकवानों की कुल खोज में 20 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है रिपोर्ट के अनुसार गूगल सर्च में डालगोना कॉफी का सर्च 5000 पर्सेंट का इजाफा हुआ है।
वहीं वही चिकन मोमोज की सर्च में 4350 परसेंट ,मैंगो आइसक्रीम रेसिपी सर्च से सीपीसज में 3250 परसेंट का इजाफा देखने को मिला है कंपनी के मुताबिक गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली रेसिपी केक, समोसा ,जलेबी ,मोमोज ,ढोकला ,पानीपुरी, डोसा ,पनीर और चॉकलेट केक थे।
रिपोर्ट में यह बताया गया है कि अप्रैल के दौरान कोरोनावायरस भारत में तीसरा सबसे अधिक खोजा जाने वाला विषय था अप्रैल में सबसे अधिक खोज हित वाला राज्य मेघालय है जिसके बाद त्रिपुरा और गोवा है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
आप लॉक डाउन का फेस 3 भी चालू हो गया है जो 17 मई तक रहने वाला है लॉक डाउन की वजह से रेस्टोरेंट होटल और पार्टी इसका लोग लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं लेकिन इंटरनेट पर कई तरह की जायकेदार रेसिपी की खोज हो रही है।
गूगल इंडिया द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार हाल के कुछ महीनों में इन लजीज पकवानों की कुल खोज में 20 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है रिपोर्ट के अनुसार गूगल सर्च में डालगोना कॉफी का सर्च 5000 पर्सेंट का इजाफा हुआ है।
वहीं वही चिकन मोमोज की सर्च में 4350 परसेंट ,मैंगो आइसक्रीम रेसिपी सर्च से सीपीसज में 3250 परसेंट का इजाफा देखने को मिला है कंपनी के मुताबिक गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली रेसिपी केक, समोसा ,जलेबी ,मोमोज ,ढोकला ,पानीपुरी, डोसा ,पनीर और चॉकलेट केक थे।
रिपोर्ट में यह बताया गया है कि अप्रैल के दौरान कोरोनावायरस भारत में तीसरा सबसे अधिक खोजा जाने वाला विषय था अप्रैल में सबसे अधिक खोज हित वाला राज्य मेघालय है जिसके बाद त्रिपुरा और गोवा है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35I36Aj
0 comments: