आज की बड़ी खबर:लॉकडाउन का चौथे चरण को लेकर पीएम मोदी ने दिए ये संकेत ,यहां जाने इसमें क्या मिलेगी कोई राहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में विकास विश्व की प्रगति में भारत की भूमिका सहयोग  आदि  पर प्रमुखता से बात की।

PM मोदी का देश के नाम संबोधन, 20 लाख ...

 जिस   मुद्दे लेकर जनता टीवी ,मोबाइल और  प्रधानमंत्री का इंतजार कर रही थी कि  लॉकडाउन 3 आगे बढ़ेगा या नहीं और  अगर बढ़ेगा तो क्या राहत मिलेगी अगर नहीं बढ़ेगा तो कौन-कौन से प्रतिबंध लागू होंगे उन सभी मुद्दों पर प्रधानमंत्री स्पष्ट रूप से तो कुछ नहीं बोले लेकिन यह इशारा जरूर कर दिया कि  लॉक डाउन का चौथा चरण में जनता को देखना होगा।

Ayodhya Case 2019: PM Modi Address to nation 9 November gives us ...

सोमवार को पीएम मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से हुई वार्ता में कई राज्यों ने मांग की थी कि उन्हें अपने हिसाब से नियम तय करने की छूट मिलनी चाहिए केरल के मुख्यमंत्री पीनारायी विजयन ने सुझाव दिया था कि रेड जोन के अलावा बाकी जोन में  लॉक डाउन में छूट देने या न देने का फैसला राज्यों को करने देना चाहिए राज्यों के रुख से स्पष्ट है कि वह  लॉक डाउन की बागडोर अपने हाथ में लेना चाहते हैं वहीं केंद्र भी आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे बढ़ावा देना चाहती है ऐसे में हो सकता है कि ग्रीन जॉन  और ऑरेंज  जोन में  नियमो  कमान राज्य को सौंप दी जाए और रेड जोन के नियम केंद्र ही तय करें।

शहरबंदी: लॉकडाउन में क्या-क्या बंद ...


 लॉक डाउन  4  में जो राहत मिल सकती है उनमें यह भी शामिल है सीमित संख्या ही सही लेकिन रेलवे सेवा को तीसरे चरण में शुरू कर दिया गया ऐसा माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में सरकार नरमी दिखा सकती है दूसरी ओर कई सरकारी और निजी कार्यालय खुलेंगे तो वहां के कर्मियों के आवागमन के लिए परिवहन सेवा को शुरू करना होगा वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों के लिए राज्य की जनता से सुझाव मांगे हैं  इसमें पूछा गया है कि क्या बस मेट्रो और  ऑटो जैसी  सेवाओं को अभी शुरू किया जाना चाहिए या नहीं।

List of 75 districts in India which will see a lockdown due to ...

माना जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो  को  कुछ ननियमो और सख्ती  के साथ चलाया जा सकता है  लॉक डाउन के चौथे चरण में कई सरकारी और निजी कार्यालय खुलेंगे ऐसे में कार्यालय को निर्देश दिया जा सकता है कि जो घर से काम कर सके उन्हें ऑफिस आने को ना कहें और उन्हें घर से ही काम करने दे कम से कम लोगों को कार्यालय बुलाए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें कार्यस्थल को सैनिटाइज रखें मास्क और दस्ताने पहने रहे , किसी से हाथ ना मिले और ना ही गले मिले।

Jharkhand Lockdown : Lockdown in all over jharkhand till 31st ...

तबीयत खराब लगे तो किसी भी स्थिति में कार्यालय न जाए और डॉक्टर से संपर्क करें दो पहिया वाहन पर एक ही व्यक्ति बैठे और चार पहिया वाहन में एक ही व्यक्ति कोपीछे   बिठाये  उद्योग संगठन लगातार मांग कर रहे हैं आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाए वहीं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संबोधन में कही बात की  मास्क पहनेंगे, दो गज दूरी बना कर चलेंगे, लेकिन लक्ष्य नहीं खोने देंगे  इस बात की ओर इशारा कर रही है कि 18 मई से कई और आर्थिक गतिविधियों को इजाजत दी जा सकती है लगातार गिरती अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी इस बात की मांग कर रही है कि उद्योगों का संचालित करने की अनुमति दी जाए।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2y19CWo

0 comments: