कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है हर इंसान अपनी अपनी भागीदारी अपने तरीके से दे रहा है।
जहाँ सरकार लोक डाउन जैसे तरीके अपना रही है वहीं आम लोग घरों में रहकर और सामाजिक दूरी का पालन कर और मास्क का इस्तेमाल कर कोरोना वायरस की इस जंग में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं लेकिन हमने आपको कई बार बताया है कि मास्क आपको संक्रमण से सुरक्षा देता है लेकिन यह भी जरूरी है कि साफ मास्क का ही इस्तेमाल करें इसके लिए आपको अपने मास्क का इस्तेमाल करने के बाद साफ करना कीटाणुओं से मुक्त करना जरूरी है तो हम आपको बताते हैं कि आप अपने मास्क को कीटाणुओं से कैसे मुक्त करें।
सरकार की ओर से जारी सलाह के मुताबिक अस्पताल के कर्मचारियों, पुलिस और आपातकालीन सेवा में शामिल लोगों या कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की देखभाल कर रहे लोगों को n95मास्क का इस्तेमाल करना चाहिएतो अगर आप भी इनमें से एक है या covid 19 से बचने के लिए n95 का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे निरंतर साफ करें और फिल्टर बदलते रहे।
1 अगर आपने मास्क को घर पर तैयार किया है या आपका मास्क कपड़े से बना है तो उसे गर्म पानी से धोया जा सकता है ऐसा करते हुए मास्क को कीटाणु रहित करने के लिए आप साबुन का इस्तेमाल करें कुछ बूंदे डिटोल की भी इस्तेमाल करें जब आप इसे अच्छी तरह से साफ कर ले तो कम से कम 5 घंटे तक धूप में सूख नहीं दे।
2 अगर आपके पास धुप का विकल्प नहीं है तो आप मास्क को 5 घंटे धूप में नहीं रख सकते हैं तो आप इसे उबालकर कीटाणु रहित करने वाला तरीका भी अपना सकते हैं इसके लिए आप मास्क को पहले साबुन से धो लें इसके बाद किसी बर्तन में पानी डालकर 10 से 15 मिनट तक उबालें और इसके बाद ड्राई करें।
3 डिस्पोजल मास्क को इस्तेमाल के बाद नष्ट करना होता है तो इस बात का ध्यान रखें कि आप कभी भी डिस्पोजेबल मास्क का दोबारा इस्तेमाल ना करें इन्हें ना तो उबाले और ना ही तो कर साफ करें इस्तेमाल के बाद डिस्पोज कर दे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bsLnxY
0 comments: