व्हाट्सएप पर कोरोना के फर्जी मेसेजों से बचने के लिए व्हाट्सएप ने अपनाया ये उपाय ,यहां जाने इसकी पूरी जानकारी

लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी   खबरें काफी तेजी से बढ़ रही है। 

WhatsApp Ka Naya Feature, Ab Bataaega Mesej Naya Hai Ya Fauravarded

खासतौर पर व्हाट्सएप की बात करें तो इस पर कोरोना से जुड़े फेक मैसेज शेयर होते पाए गए हैं यही वजह है कि व्हाट्सएप लंबे समय से अपने प्लेटफार्म पर  फर्जी खबरों को रोकने के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है कंपनी ने पिछले महीने लॉन्च किएफ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज फीचर भी फेक न्यूज़ को रोकने के लिए पेश किया था और फेसबुक की स्वामित्व वाली प्लेटफार्म ने एक और बड़ा कदम उठाया है। 

आपको जेल भेज सकता है वॉट्सएप पर भेजा ...

व्हाट्सएप ने प्वाइंटर इंस्टीट्यूट के इंटरनेशनल चेकिंग नेटवर्क के साथ सहयोग किया है इससे यूजर्स लोकल फैक्ट चेक कर कनेक्ट करके फेक  मैसेज के बारे में जान सकेंगे जानकारी के लिए बता दें कि प्वाइंटर इंस्टिट्यूट के इंटरनेट चेकिंग नेटवर्क एक व्हाट्सएप चैट बॉट पेश किया जिसे खासतौर से कोरोना महामारी के दौरान बरामद सूचना का मुकाबला करने के लिए बनाया गया है। 

Whatsapp Will Stop Tonight, Know What Is The Case - आज रात ...

नेटवर्क ने एक बयान में कहा है कि व्हाट्सएप पर आईएफसीएन के बोर्ड का इस्तेमाल करके दुनियाभर के लोग आसानी से जान पाएंगे कि कोरोना संक्रमण  के बारे में   उन्हें मिला कंटेंट सही है या नहीं IFCN  का बॉट यूजर्स को फैक्ट चेकिंग संगठनों की वैश्विक निर्देशिका प्रदान करता है यह मोबाइल देश कोड की मदद से यूजर्स के देश की पहचान करने और उन्हें अपने निकटतम फैक्ट चेकिंग संगठनों के साथ प्रदान करने में सक्षम है। 

Whatsapp Par Fake Chat Conversation Kaise Create Kare जानिए ...

 IFCN  का बॉट का इस्तेमाल यूजर्स फ्री में कर सकते हैं इसके इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सएप यूजर को शुरू करने के लिए फोन कांटेक्ट के रूप में   +1 (727)  2991 2606 को सेव करना होगा इसके बाद उसमें  'hi ' लिखकर भेजना होगा  ifcn  ने कहा है कि यह बॉट  फ्री में उपलब्ध कराया गया है शुरुआत में यह सिर्फ अंग्रेजी में उपलब्ध होगा लेकिन जल्दी ही हिंदी स्पेनिश और पुर्तगाली सहित अन्य भाषाओं का वर्जन भी आएगा। 

WhatsApp Latest Updated: अब Forward नहीं कर पाएंगे 5 ...

व्हाट्सएप नेफ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज को सिर्फ एक चैट पर भेजने के लिए भी तय कर दी है अपने यह कदम कोरोना वायरस से जुड़ी भ्रामक जानकारियों को रोकने के लिए उठाया है व्हाट्सएप का कहना है कि फॉरवर्ड किए गए मैसेज के प्रसार को रोकने और व्हाट्सएप को निजी बातचीत का स्थान बने रहने देने के लिए इन मैसेज को एक बार में एक ही चैट पर फॉरवर्ड किया जा सकता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3baSJpJ

Related Posts:

0 comments: