Aaj Ki Taja Khabar Live:फ़ूड डिलवरी करने वाली 'जोमेटो 'अब करेगी शराब की डिलेवरी ,क्या सरकार देगी इसका आदेश

फूड डिलीवरी एप जोमैटो एप भारत में एल्कोहल डिलीवरी करने की तैयारी में है। 

Zomato will give delivery of Liquor | अब Zomato करेगा ...

 एक न्यूज पेपर की अपनी एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी है मौजूदा समय में देश भर में शराब की सबसे अधिक डिमांड देखने को मिल रही है अब कंपनी की तैयारी हैकी   इसका  लाभ उठाया जाए बता दे की लॉक डाउन के बाद कंपनी ग्रॉसरी डिलीवरी की भी शुरुआत कर दी है दरअसल रेस्टोरेंट बंद होने के बाद कंपनी के कारोबार पर इसका असर देखने को मिल रहा था जिसके बाद  जोमैटो ने ग्रोसरी डिलीवरी करना शुरू कर दिया है। 

Zomato Delivery Boy Saved Five Month Salary To Buy Ktm Rc 200 ...

देशभर में  लॉक डाउन की वजह से शराब की 25 मार्च से ही दुकानें बंद है इसी सप्ताह इन दुकानों को खोलने की मंजूरी दी गई जिसके पास शराब खरीदने के लिए लोग सैकड़ों की भीड़ में लाइन लगा रहे हैं इस दौरान कुछ जगहों पर पुलिस प्रशासन को भी सोशल  डिस्टेंसिंग  नियमों की पालना के लिए सख्त होना पड़ रहा है। 

Zomato, Swiggy Raises Delivery Fees And Charges, Orders Go Down By ...

 वर्तमान में शराब की होम डिलीवरी के लिए कोई कानूनी प्रावधान नहीं है हालांकि एल्कोहल इंडस्ट्री बॉडी इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वैन एसोसियेशन ऑफ इंडिया लगातार इस बात की मांग कर रहा है कि शराब की होम डिलीवरी को सरकार मंजूरी दे अगर सरकार इसकी मंजूरी देती है तो जोमैटो के लिए शराब की होम डिलीवरी का रास्ता साफ हो जाएगा। 

zomato के सामने नई मुसीबत, 8000 होटलों और ...

वही  जोमेटो के  सीईओ मोहित गुप्ता के हवाले से एक न्यूज में  लिखा है अगर टेक्नोलॉजी की मदद से शराब की होम डिलीवरी की जाती है तो शराब की जिम्मेदारी भरे खपत को बढ़ावा दिया जा सकता है देश के अलग-अलग राज्यों में शराब के सेवन की कानूनी उम्र 18 से 25 साल की है जोमैटो ने कहा कि वह  उन्ही एरिया    को टारगेट  करेगी जहा  कोरोना वायरस का संक्रमण काफी कम है। 

Zomato calls for truce with restaurant owners, says willing to ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2SIBMwB

Related Posts:

0 comments: