गूगल प्ले सटोर पर एप डाऊनलोड करने से पहले ऐसे करे असली और फेक एप की पहचान

स्मार्टफोंस आज हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन गए हैं  इसका  कारण है मोबाइल में उपस्थित एप्स। 

Fake Pdf Downloader Android App With Over 50,000 Installations ...

जिन्होंने हमारे जीवन को सरल कर दिया है और यही कारण है कि मोबाइल के   बिना आज के दौर में घर से बाहर निकलने से हमें असुरक्षित महसूस होता है लेकिन कई दिन खबरें सुनने को मिलती है कि हैकर्स द्वारा यूजर्स के डाटा और बैंक अकाउंट के पैसों की चोरी की घटना का जिक्र होता है हैकर्स आमतौर पर स्मार्टफोन यूजर्स को फर्जी और वायरस वाले एप्स के द्वारा  अपना  शिकार बनाते हैं इन एप्स में हैकर वायरस के साथ  मलिशस कोड  डालते हैं जिन्हें यूज़र के स्मार्टफोन का पूरा एड्रेस मिल जाता है। 

Heres How to identify fake apps on Google Play Store Follow these ...

हाल के दिनों में गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कई खतरनाक एप्स के बारे में रिपोर्ट भी आई थी  जिनमें रिसर्चस ने इन एप्स को तुरंत  अनइंस्टॉल  करने की सलाह दी थी हम आपको कुछ ट्रिक्स  बता रहे हैं जिनसे आप प्ले स्टोर पर फर्जी एप्स को पहचान सकते हैं। 

आपका बच्चा स्मार्टफोन का है कीड़ा तो ...

 1 एप और  डेवलपर को वेरीफाई करें : फर्जी एप बनाने वाले  डिवलेपर कई बार ओरिजिनल एप  और उसके नाम को बड़ी बारीकी से कॉपी कर लेते हैं हालांकि इसमें कई चीजें हैं जिन्हें फर्जी डेवलपर नहीं कर सकते असली ऐप का नाम यूजर्स को आसानी से दिख जाता है वहीं फर्जी आप अपनी डिटेल को सामने नहीं लाते हैं। 

अगर आपके फोन में भी हैं ये 5 स्टार ...

 2 एप्स पर ध्यान दें: प्ले स्टोर पर ऐप सर्च करने के दौरान एक ही ऐप की कई ऑप्शन सामने आ जाते हैं इनमें से सही को चुनना कई बार मुश्किल हो जाता है अगर आपको भी समस्या का सामना करना पड़ता है तो बेहतर होगा कि आप इस लिस्ट में हुए एप्स को ध्यान से देखें ओरिजिन एप्स के मुकाबले फर्जी एप्स के आइकन में कुछ कमी जरूर आएगी अगर आइकन में आपको कुछ फर्क नजर नहीं आता है आपको  नाम की स्पेलिंग में कुछ ना कुछ गड़बड़ी होगी। 

Google Search: गूगल सर्च पर मिले कस्टमर ...

 3 कितनी बार डाउनलोड हुआ है :असली है या नकली इसकी पहचान का सबसे आसान तरीका डाऊनलोड काउंट है डाउनलोड अकाउंट इंस्टाग्राम, लिंक्डइन ,फेसबुक और व्हाट्सएप पर मौजूद सबसे ज्यादा एप्स में से एक हैं आसानी से पकड़ में आ सकते हैं ओरिजिनल एप्स को डाउनलोड किया गया है प्ले स्टोर डाउनलोड अकाउंट की जानकारी भी दी जाती है ऐसे में अगर आपका कोई फर्जी  एप को  टॉप लिस्ट में देख रहे हैं उसे आप डाउनलोड देखकर पहचान सकते हैं। 

Google Play Store पर उपलब्ध बैंकों के फर्जी ...

 4 यूजर रिव्यु को पढ़ें :कोई एप्स  फर्जी  है या ओरिजिनल इसकी पहचान आप  यूजर रिव्यू  से भी कर सकते हैं फर्जी एप डेवलपर अपने आपको सही बताने के लिए कई पॉजिटिव ही पोस्ट करते हैं लेकिन इन्हीं में से आपको कुछ  ऐसे रिव्यू  भी मिल जाएंगे जो इन एप्स की असलियत बता रहे होंगे अगर आपको कोई ऐसा है रिव्यू मिलता है जिससे उस पर  एप के बारे में नेगेटिव कमेंट किया गया है तो उसे इंस्टॉल करने से बचें। 

Google में हैं यह fake apps उपस्थित, जानिए ...
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2NtDG11

0 comments: