टिकटॉक स्टार सिया कक्क्ड़ के घर से मिले ये अहम कागजात ,क्या अब सामने आएगा उनकी मौत का सच

मशहूर टिक- टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने दिल्ली की गीता कॉलोनी स्थित अपने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। 

Photo by Siya Kakkar on April 25, 2020. Image may contain: 1 person, standing

बुधवार रात  पुलिस को सिया की आत्महत्या की सूचना मिली आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है सिया सोशल मीडिया पर  कितनी मशहूर थी इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टिक टॉक पर उनके 11 लाख करीब और  इंस्टाग्राम पर करीब एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। 

Photo by Siya Kakkar on April 12, 2020. Image may contain: 1 person, standing and outdoor

पिछले कई सालों में सिया  डांस के वीडियो बना रही थी इन वीडियो को वह  टिकटॉक पर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी शेयर करती थी पिछले कुछ सालों में  टिकटॉक की बदौलत बड़ी स्टार बन गई थी उनका काम इतना पसंद किया जाने लगा था कि लोग उसकी वीडियो का इंतजार करते थे और उसने पूरे काम की देखने के लिए एक मैनेजर अर्जुन  सरीन को रखा हुआ था सिया का सारा काम अर्जुन ही देखते थे। 

Photo by Siya Kakkar on March 22, 2020. Image may contain: 1 person, closeup

उसके मुताबिक बुधवार रात 9:30 बजे गीता कॉलोनी के एक अस्पताल से सिया के सुसाइड की सूचना मिली अस्पताल पहुंचने पर परिवार ने पुलिस को बताया कि सिया ने अपने कमरे में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया शव कब्जे में लेने के बाद पुलिस व क्राइम टीम ने की जांच की शुरूआत के बाद उसकी मौत को आत्महत्या बता रही है। 

Photo by Siya Kakkar on February 25, 2020. Image may contain: 1 person, sitting and indoor

उसका मोबाइल, लैपटॉप और कुछ दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव  परिवार के हवाले कर दिया पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से सिया को सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही थी जिला पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा का कहना है कि फिलहाल पोस्टमार्टम कराकर सिया का शव परिवार को सौंप दिया गया है मामले की छानबीन जारी है इसके मुताबिक से आपका कर परिवार के साथ गीता कॉलोनी 13 ब्लॉक में रहती थी परिवार में पिता इंदर कक्कड़ ,मां एक भाई व बहन है  सिया  डीयू के कॉलेज से स्नातक कर रही थी। 

Photo by Siya Kakkar on February 21, 2020. Image may contain: 1 person, food

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YwICse

0 comments: