सुशांत की मौत के करीब 13 दिन बाद पिता ने तोड़ी चुप्पी कहा - बहुत मन्नत मांग कर पैदा हुआ था सुशांत !!

सुशांत सिंह राजपूत को गए लगभग डेढ़ हफ्ते से ज्यादा हो गया है लेकिन लोग है कि उन्हें भूल ही नहीं पा रहे हैं। 

Sushant Singh Rajput Wedding SSR father KK Singh says he was ...

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पिता को काफी गहरा सदमा पहुंचा है और करीब 13 दिन बाद उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। 

Sushant Singh Rajput suicide: Father and sisters immerse ashes in ...

सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने बताया कि बहुत मन्नत मांगी तब जाकर वो  पैदा हुआ था तीन लड़कियों के बाद यह एक ही लड़का था जिसके लिए मन्नतें मांगते हैं उनके साथ यही होता है। 

Manoj Tiwari Visits Sushant Singh Rajput Father House - Sushant ...

सुशांत के पिता ने आगे बताया कि पत्नी की मौत के बाद वह सुशांत के पास दिल्ली चले गए थे वही सुशांत बिना बताए ही मुंबई चले गए इसके बारे में उन्होंने सिर्फ अपनी बड़ी बहन को बताया था। 

sushant singh rajput father patna health: sushant singh rajput ...

 उन्होंने बताया कि सुशांत में फिल्म इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा कभी कुछ बताता नहीं था सुशांत में काफी जोश और साहस था उसे क्रिकेट का बहुत शौक था सुशांत को पहली बार सीरियल पवित्र रिश्ता मिला तब उन्होंने मुझे बताया था। 

Sushant Singh Rajput's ashes immersed in Ganga - Weekly Voice

सुशांत के पिता ने बताया कि छोटी सी उम्र में ही उसका कद काफी बढ़ गया था बाढ़ के वक्त उसने सवा करोड रुपए नागालैंड की मुख्यमंत्री को दिए थे इसके अलावा केरल में आई बाढ़ के दौरान भी उसने 10000000 रुपए दान किए थे उसकी किस्मत में कुछ ऐसा ही लिखा हुआ होगा। 

Sushant used to get threatening calls from Bollywood, says cousin...

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/31knmb8

0 comments: