ऐसा इंस्पेक्टर की जिसके लिए जनता उत्तर आती थी सड़को पर ,पोस्टिंग के लिए होती जनता की डिमांड

पुलिस महकमे में अब  ज्यादातर  पुलिस थानों में एसएचओ की पोस्टिंग राजनीतिक डिजायर पर होने लगी है। 

conflict between police and bjp leader in sho suicide case ...

इंस्पेक्टर विष्णुदत्त विश्नोई ऐसे  अधिकारी  थे जिनके लिए जनता डिमांड करती थी इतना ही नहीं उन्हें थाने से हटाने या दूसरे थाने में लगाने की विरोध क्षेत्र के लोग आंदोलन पर उतर आते थे पुलिस महकमे में सब इंस्पेक्टर भर्ती हुए विष्णुदत्त बीकानेर के नापासर ,कोतवाली, व्यास कॉलोनी ,गंगा शहर, बज्जू श्री डूंगरगढ़ और कुछ समय से  सेरूणा में पुलिस थाने में एसएचओ रहे इस दौरान उन्होंने अपराधियों  की नाक में नकेल तो डाली अपने निष्पक्ष कार्यशैली से क्षेत्र के लोगों का विश्वास भी जीता। 

Vishnu Dutt VISHNOI - Sujangarh Online

सालों तक बीकानेर जिले में नौकरी करने के कारण लोग उनके काम से परिचित  हो गए  वर्तमान में पुलिस थानों में एसएचओ लगने के लिए राजनीतिक डिजायर   की आवश्यकता मानी जाती है ज्यादातर एसएचओ को इसी आधार पर पोस्टिंग भी मिल जाती है लेकिन विष्णुदत्त   को अपना थाना क्षेत्र का एसएचओ लगाने का डिमांड करती थी इतना ही नहीं अगर उन्हें थाने से हटाया जाता था तो  जनता उनके पक्ष में आंदोलन पर उतर आती थी।

God bless you Vishnudutt ji Bishnoi....... - Sarpanch gram ... 

वर्ष 2011 में विष्णु दत्त  गंगा शहर पुलिस थाने में पोस्टिंग के दौरान भी ऐसा ही हुआ एक प्रकरण के बाद उन्हें पुलिस थाने से हटाना  तय हुआ क्षेत्र के लोग उनके पक्ष में धरने पर बैठ गए उस समय आंदोलन करने वालों में शामिल भाजपा नेता मोहन सुराणा बताते हैं कि उनके समय में गंगा शहर में आमजन को बदमाशों से राहत थी आमजन की पीड़ा सुनकर निष्पक्ष कार्यवाही करते थे   उन्हें राजनीतिक दबाव के कारण थाने से हटाया  जा रहा था इसलिए क्षेत्र के लोगों ने उनके पक्ष में आंदोलन किया। 

Rajasthan Police : चूरू के राजगढ़ SHO विष्णु ...

शनिवार को विष्णु दत्त की राजगढ़ थाने में सुसाइड करने की जानकारी मिलने पर बीकानेर नगर निगम के पार्षद मनोज विश्नोई ,आनंद सिंह सोढा, सुभाष स्वामी ,सुरेंद्र डोटासरा ,महेंद्र बडगूजर और वसीम अब्बासी भी वहां पहुंचे पार्षद ने आईजी जोस मोहन से मिलकर सीबीआई से जांच करवाने की आवश्यकता जताई। 

राजगढ़ थानाधिकारी विष्णु दत्त ...

विष्णुदत्त की ज्यादातर पोस्टिंग बीकानेर जिले में रही उन्होंने आर्य कॉलोनी में मकान बना रखा था जहां पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे विष्णुदत्त के  पुलिस थाना परिसर  रहते पुलिस थाना परिसर संवर जाया करता था  वे ज्वाइन करने के बाद सबसे पहले उस में कामकाज करवाकर उसे निखार देते थे बीकानेर में पाेस्टिंग के दाैरान ताे उन्हाेंने ऐसा किया ही, दूसरे जिलाें में भी पुलिस थानाें में निर्माण कार्य करवाया  दूसरे जिलों में भी पुलिस थानों में निर्माण करवाया इसके बाद भी पूरा ध्यान रखते और सहयोग करते थे। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gfoOjP

0 comments: