श्रमिक की स्पेशल ट्रेनों से घर पहुंचने की खुशी के बीच अगर यात्रा के दौरान आपको बोगी में किसी नवजात की किलकारी सुनाई देने की तो मन की प्रशंसा अपरिमित हो जाती है।
1 मई से अब तक के श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में खुशियों का खजाना यात्रियों को एक नहीं दो नहीं बल्कि 30 बार मिला स्पेशल ट्रेनों में 30 बार कुल किलकारियाँ गूँजी और यात्रियों के माथे पर यात्रा की थकान और घर पहुंचने की चिंता खुशियों में तब्दील हो गई।
1 न्यूज के मुताबिक 23 वर्षीय संगीता और 27 वर्षीय ममता की सोमवार को बेंगलुरु स्थित अपने घर के लिए रवाना हुई पिछले सोमवार को बेंगलुरु से उत्तर प्रदेश स्थित अपने गृह शहर के लिए रवाना हुई।
संगीता ने ट्रेन में स्वस्थ शिशु को जन्म दिया इसी प्रकार शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होने से पहले स्वस्थ शिशु को जन्म दिया स्टेशन में पहुंचने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया रेलवे के प्रवक्ता आरडी बाजपेई ने कहा ट्रेनों में पैदा हुए सभी बच्चे और उनकी माताएं स्वस्थ है।
उन्होंने बताया कि ट्रेन में 8 मई को शायद पहला बच्चा हुआ था जामनगर से बिहार के लिए चले ममता यादव को प्रसव पीड़ा हुई देखते-देखते कोच को लेबर रूम में तब्दील कर दिया गया ममता ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया इसका नाम कोरोना कुमारी रख दिया गया इस प्रकार अन्य बच्चों के जन्म की कहानियां भी दिलचस्प है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36sAGuk
0 comments: