भारत में स्वच्छ भारत अभियान की मुहीम को छेड़े कई अरसा बीत गया लेकिन अभी तक इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है।
लेकिन भारत के एक गाँव के नागरिको और स्थानीय प्रसाशन ने मिलकर उसे उसे एशिया का सबसे सूंदर गांव घोषित करवाया है ये गांव है भारत के उत्त्तर पूर्वी राज्य मेघालय में मावल्यान्नॉंग नामक छोटा सा गाँव जो आज जहाँ हमारे देश के बड़े और छोटे शहरों और गाँवो में प्रदूषण और गंदगी एक गंभीर समस्या बन गया है।
ऐसे में मावल्यान्नॉंग गांव को एशिया का सबसे स्वच्छ और सुंदर गाँव होने का सम्मान मिलना ना सिर्फ गर्व की बात है अपितु ये प्रेरणादायी भी है मेघालय के इस गांव को एशिया का सबसे खूबसूरत गाँव का ख़िताब मिला है इस गांव को सम्मान दिलाने में इस गांव के सभी नागरिको का बहुत बड़ा हाथ है यहाँ के लोग सुशिक्षित है।
यहाँ साक्षरता दर 100 % है और गाँव के सभी लोग अंग्रेजी में बात कर सकते है ये गांव पर्यटन की दृष्टि से भी बहुत फेमस है यहाँ की प्राकृतिक सौंदर्यता देखते ही बनती है हर वर्ष यहाँ काफी पर्यटक घूमने आते है लेकिन फिर भी इस गांव की खूबसूरती ज्यों की त्यों बनी रहती है यहाँ के लोग पर्यटकों को गंदगी ना फैलाने की हिदायत देते है।
गंदगी न फैले इसलिए गाँव के कोने कोने में लकड़ी के कचरापात्र बने हुए है लोग इनमे कचरा डालते है और उस कचरे को खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
यहाँ का हर एक नागरिक सफाई के जिम्मेदार है गांव का जो भी सदस्य गंदगी देखता है सफाई में लग जाता है सफाई के लिए कोई किसी निर्धारित समय का इंतज़ार नहीं करता जब कचरा दिखे उसी समय उसे साफ़ कर दो
इस गांव के वह के नागरिको ने इतना सूंदर और स्वच्छ बनाया है की उसे भगवान का बगीचा कहते है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36zi7oz
0 comments: