अगर पाना चाहते है सभी चाइनीज एप से छुटकारा तो जल्द करे इस एप को डाऊनलोड ,phon में ढूंढ -ढूंढकर डिलीट करेगा हर चाइनीज एप को

लोगों ने अब कई कारणों से या तो चीनी उत्पादों पर भरोसा करना बंद कर दिया या टिक टॉक जैसे चीनी एप्स को इंस्टॉल करना शुरू कर दिया है। 

China app remove -An app that will make your smartphone free from ...

सोशल मीडिया पर टिक टॉक वर्सेस यूट्यूब  वॉर के सामने आने के बाद टिक टॉक एप का नुकसान हुआ है अब OneTouch Apps Labs ने रिमूव चाइना ऐप 'Remove China Apps’ नामक एक ऐप भी डेवलप कर दिया है  यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है  एप को  अब तक एक लाख से अधिक डाउनलोड मिल चुके हैं और 24000 से अधिक व्यूज भी मिल चुके  हैंऐप को प्ले स्टोर पर सॉलिड '4.8-स्टार रेटिंग' मिल चुकी है। 

remove china apps in android

जैसे नाम से ही पता चलता है यह एक मूल रूप से आपके स्मार्टफोन के उन एप्स को स्कैन करता है जो चीनी डेवलपर्स द्वारा विकसित किए गए हैं यह अब सिर्फ 3.5 एमबी का है और इसमें किसी विज्ञापन का झंझट ही नहीं है यह एप अपने आप में   दिखाता  है  डेवलपर इस एप से पैसे नहीं कमाना चाहते बल्कि वह सिर्फ चीनी ऐप का बायकॉट करना चाहते हैं। 

Remove China Apps' anti-China sentiment gathers momentum; flies ...

यदि आप इस ऐप को आजमाना चाहते हो तो अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर प्ले स्टोर पर जाएं और रिमूव चाइना एप्स को खोजें अपने फोन पर ऐप डाउनलोड करें इंस्टॉल करें और ओपन करें ऐप को स्कैन करने की परमिशन दें कि आपके फोन में कोई चाइनीस ऐप तो नहीं है अब जिस ऐप को आप इंस्टॉल करना चाहते हैं उसके बगल में लाल बिन आइकन पर टैप करें और ऐप से छुटकारा पाने के प्रयास को कंफर्म करें। 

Tik Tok Banned in india: Google is said to block TikTok in India ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3chSfid

0 comments: