चीनी कम्पनी ने किया दावा ,दिसम्बर तक मार्केट में होगी कोरोना को भगाने वाली वेक्सीन

चीन सरकार के एसेट्स सुपरविजन एंड एडमिनिस्ट्रेशन कमीशन ने कहा है कि इस साल के आखिर तक चीन निर्मित कोरोना वैक्सीन बाजार में आ सकती है। 

coronavirus chinese major general claimed to invent vaccine of ...

रॉयटर्स के मुताबिक  SASAC चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विजिट पर यह जानकारी दी है रिपोर्ट के मुताबिक  वुहान  इंस्टिट्यूट ऑफ बायो लॉजिकल प्रोडक्ट और  बीजिंग  इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजी प्रोडक्ट्स को तैयार किया है ट्रायल के दौरान 2000 लोगों को यह वैक्सीन दी गई है। 

Coronavirus पर वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता ...

  SASAC ने कहा है कि इस साल के आखिर तक या फिर अगले साल के शुरू में यह वैक्सीन बाजार में आ सकती है   वेक्सीन  क्लिनिकल ट्रायल के दूसरे फेज में पहुंच चुकी है  वुहान  इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट और बीजिंग इंस्टिट्यूट दोनों ही सरकार की फार्मास्यूटिकल समूह सिनोफार्म से एफिलिएटेड है   सिनेफोर्म  के मैनेजमेंट निगंरानी  SASAC करता है। 

कोरोना वायरस वैक्सीन: दुनिया भर की ...

 रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग इंस्टिट्यूट ऑफ बायो लॉजिकल प्रोडक्ट्स 1 साल में वैक्सीन की 10 करोड़ से 12 करोड़  डोज तैयार कर सकता है हालांकि चीन में कुल 5  और  कोरोना  वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है। 

corona dawa, corona ki dava, corona ki dava bani kya, corona ...

लेकिन अन्य किसी भी कंपनी ने बीजिंग इंस्टिट्यूट ऑफ बायो लॉजिकल प्रोडक्ट्स की ओर से तैयार की गई वैक्सीन पर प्रतिक्रिया नहीं दी है आपको बता दें अमेरिका  की मॉर्डन  कंपनी और ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार की गई कोरोना वैक्सीन को भी शुरुआती ट्रायल में सफलता मिल चुकी है। 

China starts clinical trial for corona virus vaccine ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Mgnz6r

0 comments: