भारत अनेक प्रकार के चमत्कारों से भरा हुआ है वहाँ के रहस्यों को जितना आप खोजोगे उतना ही आप खोते जाओगे।
आज हम भारत के ऐसे ही एक चमत्कारिक मंदिर के बारे में बताते है जो केवल सांप के फन पर टिका हुआ है।
ये मंदिर है राजस्थान के माउन्ट आबू से 65 किलोमीटर दूर-वास्थानजी महादेव मंदिर,आबूराज है.गुरुशिखर के करीब ये मंदिर 5,500 साल पुराना पौराणिक मंदिर उस समय से है जब यहां 33 करोड़ देवी-देवताओं का आवाहन किया गया था इस मंदिर में सबसे पहले भगवान शिव की पूजा की जाती है।
इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा बाद में की जाती है और अगर आपकी कोई मदद नहीं कर रहा है और आप कई सालो से परेशान है तो इस मंदिर में आने से आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएगी इस मंदिर के बारे में मान्यता है की इस मंदिर में एक साथ 3 करोड़ देवी देवताओ को आमंत्रण किया गया था और सभी देवता यहाँ पर पधारे थे।
इसके बाद से ही इस मंदिर को बहुत शक्तिशाली माना जाता है आमंत्रण देने के बाद भगवान शिव ने उनकी खूब खातिर की थी इतने ज्यादा देवी देवता होने के कारन वहाँ पर भीड़ बहुत बढ़ गयी।
ऐसे में धरती माँ के लिए एक ही जगह इतने सारे देवताओ का भर उठाना मुश्किल हो गया तब भगवान विष्णु ने अपने नागो से उस जगह को उठाने को कहा तब धरती माँ का भर थोड़ा बंट गया इसी वजहसे ये मंदिर नाग के फन पर बना हुआ है।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XmsSrb
0 comments: