गलवान घाटी में पेट्रोलिंग पॉइंट 14 पर 20 सैनिकों की शहादत की पूरी कहानी सुनकर किसी भी भारतीय का सीना चौड़ा हो जाएगा।
अपने सैनिकों के मारे जाने की खबर को दबाते आ रहे रहे चीन को उस रात 16 बिहार रेजिमेंट के हाथों कहीं ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था 16 बिहार रेजिमेंट की पहली टुकड़ी पर जब चीन के सैनिकों ने हमला किया तो कमांडिंग अफसर कर्नल संतोष बाबू की शहादत ने बाकी जवानों को आपे से बाहर कर दिया भारतीय सेना के करीब सो जाबांजो ने चीन के 350 सैनिकों को ऐसा धावा बोला कि हर तरफ लासे बिछने लगी।
पेट्रोलिंग पॉइंट 14 पर चीन के तंबू उखाड़ दिया गया सैन्य सूत्रों ने बताया की 15 जून को श्योक और गलवान नदी के संगम स्थल के पास मौजूद तीन इन्फैंट्री डिवीजन कमांडर और अन्य अफसर मौजूद थे दोनों देशों में बातचीत चल रही थी 16 बिहार रेजीमेंट से कहा गया कि वह सुनिश्चित करें कि समझौते के तहत चीन के सैनिक अपनी पोस्ट हटा लें इसके लिए चीन की ऑब्जर्वेशन पोस्ट पर जाकर भारतीय सैनिकों ने तम्बू हटाने को कहा उस समय चीन के दर्जनभर सैनिक मौजूद थे चीनी सैनिकों ने पोस्ट हटाने से इंकार कर दिया।
बिहार रेजिमेंट की टुकड़ी लौट आई इसके बाद कर्नल संतोष बाबू के नेतृत्व में 50 सैनिकों की टुकड़ी मौके पर पहुंची और पोस्ट हटाने की बात दोहराई लेकिन तब तक चीन के लगभग 350 से सैनिक हथियारों से लैस होकर हमले की तैयारी कर चुके थे बिहार रेजिमेंट के जवानों के पहुंचते ही पहाड़ से पत्थर और सामने से चीनी सैनिकों ने कटीले तार और कील लगी डंडे और रॉड से हमला कर दिया पहला वर हवलदार पलनी पर हुआ कर्नल संतोष बाबू पर भी प्रहार से गिर पड़े।
इतने में करीब 50 और भारतीय सैनिक मौके पर पहुंचकर चीनी सैनिकों पर जबरदस्त जवाबी हमला किया 3 घंटे चली इस झड़प में बड़ी तादाद में चीनी सैनिक लहूलुहान होकर नीचे गिर चुके थे इनमें से कई की मौत हो चुकी थी बिहार रेजिमेंट की टुकड़ी ने चीन के तंबू उखाड़कर पोस्ट ध्वस्त कर दी इसके बाद दोनों तरफ से सीनियर अफसरों में बात चली सैन्य सूत्रों के अनुसार 16 जून की सुबह चीनी सैनिकों के साथ और घायल सैनिकों को भारतीय सेना की ओर से लौटाया गया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BvitAQ
0 comments: