इस डील को खत्म कर अमेरिका ने दिया चीन को बड़ा झटका ,इसका असर हो सकता है भारत पर भी

अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड डील खत्म हो गई है इस खबर के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट आई है। 

अंकल सॅमचा 'ड्रॅगन'ला दणका | eSakal

एक खबर के मुताबिक अमेरिका में व्हाइट हाउस के ट्रेड एडवाइजर पीटर निवेरो  की ओर से बयान में कहा गया है कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील डील खत्म हो गई है उन्होंने इस  डील को खत्म करने के पीछे मुख्य वजह कोरोना वायरस को बताया है उन्होंने कहा है कि सही समय पर कोरोना वायरस महामारी के बारे में  चीन ने अमेरिका को आगाह  नहीं किया। 

chin-and-america - Pravakta.Com | प्रवक्‍ता.कॉम

आपको बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर को खत्म करने के लिए इस साल की शुरुआत में से जुड़ी डील के पहले चरण  पर हस्ताक्षर  हुए थे दिसंबर 2019 में ही दोनों देश ट्रेड डील की दिशा में आगे बढ़ने के फैसले पर सहमत हुए थे यूएस चीन ट्रेड डील के पहले चरण के तहत अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले सामान पर लगाए गए कुछ टैरिफ को वापस लेने की घोषणा की थी। 

China is winning the trade war with America for now | Financial Times

बदले में चीन अमेरिका से ज्यादा कृषि उत्पाद खरीद सकता है डील के तहत चीन को अगले 2 साल में 200 अरब डॉलर से अधिक के अमेरिकी सामान का आयात करना था इसमें $50000 का कृषि उत्पाद $75 का मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स और 50 अरब डॉलर के एनर्जी सेक्टर के प्रोडक्ट होंगे। 

Opinion | Donald Trump vs. the United States of America - The New ...

ट्रेड डील समझौते के बारे में पूछे जाने पर नवारो  ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह खत्म हो गया है अमेरिका चीन संबंध अपने निचले बिंदु पर पहुंच गए हैं क्योंकि चीन में शुरू होने वाले कोरोना वायरस बीमारी के बारे में अमेरिका को सही जानकारी नहीं दी इस खबर के बाद एरिकी फ्यूचर्स में तेजी से गिरावट आई है इसका असर एशियाई बाजारों पर भी दिख रहा है एक्सपर्ट का मानना है कि भारतीय बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। 

Donald Trump Charges $70,000 For People To Take A Picture With Him ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YqyKjz

0 comments: