गुजरात में बारिश ने ढाया तगड़ा कहर ,इतना पान गिरा की सड़के भी बन गयी नदियाँ ,यहां देखे तश्वीरे

गुजरात में मांडवी शहर में बारिश किस तरह कहर बरपा रही है। 

डूब गईं कारें, घरों में घुसा पानी ...

वहाँ के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया रविवार सोमवार से हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया है कई लोग पानी में फंस गए हैं जिन नगरपालिका की टीम ने रेस्क्यू कर रस्सी बांधकर लोग और पशुओं को बाहर निकाला। 

more than 10 inch rainfall in mandvi of kutch in two day ...

आपको बता दें कि 48 घंटे में 15 इंच पानी गिरा है तेज बारिश होने से अतिवृष्टि जैसे हालात बन  गए  शहर के शहर के रुकमावती में बाढ़ आ गई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया रविवार सोमवार को  मांडवी  10 घंटों के दौरान 10 इंच बारिश हुई। 

गुजरात के कच्छ में भारी बारिश ...

वहीं कच्छ के भुज, अबडासा, मुंद्रा, गांधीधाम जैसे इलाके भी जलमग्न हो गए तस्वीरों से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बारिश का जिले में किस तरह से कहर बरपा रही हैं लोग अपनी जरूरत का सामान और बच्चों को घर से बाहर निकाल रहे हैं। 

15 inches in 48 hours in Mandvi, flood conditions in Rukmavati, 2 ...

तेज बारिश से कच्छ जिले में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के क्वार्टर में पानी घुस गया इसके चलते महामारी से निपटने लगे सरकारी कर्मचारियों को भी  परेशानी  का सामना करना पड़ा मांडवी शहर की सड़कों पर इतना पानी भर गया कि वह नदियां जैसी दिखाई देने लगी। 

Gujarat: Heavy Rain In Vadodra, Five Thousand People Rescued ...
  
 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2CyNJj9

0 comments: