85 साल के इस शख्स ने किया ऐसा कारनामा की पीएम मोदी भी हो गए उसके मुरीद ,यहां जाने इस उम्र में सके जज्बे की कहानी

अगर अकेला व्यक्ति चाहे तो बहुत कुछ कर सकता है।

Malavalli taluk's 'pond man' earns praise from PM Modi | Mysuru ...

 आज हम आपके लिए  ऐसे ही अकेले व्यक्ति की कहानी से लाए हैं 6 साल का एक बुजुर्ग जिनका नाम है   कामेगोडा कामगोडा  भले ही  85 साल के हैं लेकिन उनका हौसला काफी बुलंद है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के दौरान कामेगोडा  की खूब वाहवाही की उनके जज्बे को भी सलाम किया।

Kamegowda Builds 14 Ponds over 40 years - Youth Express

इनके बारे में जितनी भी बात की जाए कम है लेकिन आज हम आपको उनकी जिंदगी की ऐसी कहानी सामने ला रहा है जो दुनिया में मिसाल कायम कर दिया सिर्फ इतना ही नहीं इनके जज्बे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक मुरीद हो गए और इसी का नतीजा है कि आज पीएम मोदी ने मन की बात में  कामेगोडा की तस्वीर को सलाम करते हुए उनकी बहुत ही तारीफ की साथ ही उनकी जिंदगी से लोगों को अवगत कराया।

PM lauds Karnataka environmentalist's efforts at building water tank

 85 साल के  कामेगोडा  कर्नाटक के मंडावली में रहते हैं वह एक साधारण से किसान हैं लेकिन उनका व्यक्तित्व  असाधारण है उनके द्वारा किए गए काम दूसरों से अलग करते हैं 50 साल के कामेगोडा  इस उम्र में भी अपने जानवरों को चराने ले जाते हैं साथ-साथ उन्होंने अपने गांव में नए तालाब खोदने का बीड़ा उठाया है   कामेगोडा ने इस पूरे मामले में जब बात की उन्होंने कहा कि उनके इलाके में पानी की समस्या है इसलिए अपने क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए जल संरक्षण करने के लिए तालाब में जुटे हुए हैं।

lake messiah: 82 साल का बूढ़ा जिसने भेड़ ...

जानकर हैरानी होगी अब तक कामगोडा  ने अपनी मेहनत से 16  तालाब  खोद लिए हैं यह भी हो सकता है कि उन्होंने जो तालाब बनाए हैं  वह  बहुत बड़ा नाम बड़े ना हो लेकिन  उनकी कोशिश काफी बड़ी है आज पूरे इलाके में इतने सारे तालाबों की वजह से एक नया जीवन मिला है आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में लद्दाख में चीन के साथ तनावपूर्ण संकट समेत तमाम विषयों पर अपनी बात रखी।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Vr8dAY

0 comments: