कोरोना के नए लक्षणों से डॉक्टर भी हुए हैरान ,ये नॉर्मल लक्षण दिखने पर जल्द करवाए कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और उनके नए मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे है। 

Check out 6 new symptoms of Corona!| छोड़ो कल की ...

भारत में अब तक 5. 28  लाख  से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित है  इसी बीच कोरोना की नई लक्षणों ने स्वास्थ्य की मुश्किलें और बढ़ा दी है यही माना जा रहा था कि बुखार आना ,सांस लेने में तकलीफ ,सुखी खासी और थकावट जैसी शारीरिक बदलाव  ही कोरोना के लक्षण है इन सब  तकलीफ से गुजरे लोगों को तुरंत कोरोना  के साथ सलाह दी गई थी लेकिन अमेरिका की मेडिकल संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की तीन नए कोरोना के लक्षण बताएं। 

WHO On Coronavirus New Symptom: Says Difficulty In Speaking Could ...

मानसून के समय भारत के लिए हमेशा से चिंता का विषय है कोरोना के नए  लक्षण दिखने पर  इसे खतरा समझे इसकी तुरंत कोराना की जांच  करवाये। 

मतली और उल्टी होने के 9 कारणों के ...

1 असामान्य रूप से उबकाई आना : सीडीसी ने बताया  उबकाई  को हल्के में नहीं लिया जा सकता है  अमेरिकी  संस्था सीडीसी के मुताबिक यदि किसी इंसान का सामान्य रूप से बार-बार उसका  उबकाई आना खतरनाक हो सकता है ऐसे व्यक्ति को तुरंत आइसोलेट कर लेना चाहिए मानसून के बदलने के साथ कई लोगों को उबकाई आना सामन्य बात  नहीं है लेकिन कोरोना महामारी के इस दौर में सामान्य नहीं माना जा सकता है ऐसी स्थिति में तुरंत कोरोना जांच करवानी चाहिए। 

Clear Water From The Nose Comes From The Brain - नाक से ...

 2 नाक पर  बहने के के बेचैनी होना :सीडीसी के मुताबिक पहले  नाक  बहने को कोरोना के लक्षण को नहीं  माना जा सकता  था हालांकि हाल ही में कोरोना मरीजों के लक्षणों से पता चला है कि अगर किसी इंसान को  नाक  बहने के साथ बेचैनी की शिकायत है तो भी कोरोना संक्रमित हो सकता है भले ही उसे बुखार ना आ रहा  हो। 

Be safe from diarrhea in this summer

 3 डायरिया :कोरोना मरीजों में डायरिया का नया लक्षण बन  कर सामने आया है डॉक्टरों ने पहले भी इस बात की जानकारी दी थी कि  कोरोना संक्रमण में   डायरिया जैसे या मिलते -जुलते लक्षण होते हैं हाल के शोध में पाया गया है कि अगर किसी व्यक्ति को  डायरिया है तो कोरोना संक्रमित हो सकता है ऐसे व्यक्ति को तुरंत कोरोना की जांच करानी चाहिए। 

Coronavirus In China Updated Hindi News 27 New Asymptomatic Cases ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Zjzd6l

0 comments: