सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स बोरवेल के गड्ढे में को देख रहा है तभी वह अपने दोस्त से बात करता है और फिर उस गड्ढे में घुसने की कोशिश करता है तभी उसकेदोस्त पैर पकड़कर उसे बोरवेल में डाल देते हैं व्हाइट शर्ट पहने हुए लड़का पूरी तरह से बोरवेल में घुस जाता है और कुछ देर बाद अंदर से बकरी का कान पकड़ कर बाहर निकलता है।
उसके दोस्त भी उसका पैर पकड़कर उसे बाहर बोरवेल से बाहर निकालते हैं इस वीडियो को अंत तक देखने की पता चलेगा कि व्हाइट शर्ट पहनना लड़का बकरी की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर बोरवेल के अंदर घुसता है और सुरक्षित तरीके से बकरी को बाहर निकालता है आपको बता दें कि इस वीडियो को असम के एडीजीपी हार्डी सिंह ने शेयर किया है साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा' देसी स्टाइल में रेस्क्यू करते हुए पूरी टीम को इसके लिए बधाई' वैसे तो यह वीडियो पुरानी है लेकिन एडीजीपी हार्डी सिंह के द्वारा शेयर करने के बाद से एक बार फिर से वायरल हो रही है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने का देसी स्टाइल में लड़कों का एक समूह है बकरी को बचाने के लिए रेस्क्यू करता हुआ नजर आ रहा है साफ ही आप देख सकते हैं कि इस वीडियो में जिस लड़के ने अपनी जान को जोखिम में डालकर बकरी की जान बचाने के लिए बोरवेल में कूद पड़ा उसके चेहरे पर किसी बात की कोई टेंशन नहीं है वह बेफिक्र होकर अपना काम कर रहा है।
आपको बता दें की इस वीडियो को शेयर होने के कुछ ही घंटों में यह वायरल हो गया और अब तक इस 28 हजार से ज्यादा व्यूज और 500 से ज्यादा रीट्वीट हो चुके हैं सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर दो हजार से ज्यादा लाइक भी आ चुके हैं।
Desi style rescue! Grit, determination, team work n courage. 😊👏🏼👍🏻Pls see till the end. pic.twitter.com/yencb5M5jS
— Hardi Singh (@HardiSpeaks) June 27, 2020
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3eKYrkA
0 comments: