बकरी को बचाने के लिए ये शख्स कूद गया बोरवेल में ,फिर दोस्तों ने किया ऐसा ,यहां देखे वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो  काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Boy risk his own life to rescue goat in borewell video goes viral ...

इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स बोरवेल के गड्ढे में को देख रहा है तभी वह  अपने दोस्त से बात करता है और फिर उस   गड्ढे में घुसने की कोशिश करता है तभी उसकेदोस्त  पैर पकड़कर उसे बोरवेल में डाल देते हैं  व्हाइट  शर्ट पहने हुए लड़का पूरी तरह से बोरवेल में घुस जाता है और कुछ देर बाद अंदर से बकरी का कान पकड़ कर बाहर निकलता है।

Bakri ko jalab ka elaj Dr Ashraf Sahibzada - YouTube

उसके दोस्त भी उसका पैर पकड़कर उसे बाहर बोरवेल से बाहर निकालते हैं इस वीडियो को अंत तक देखने की पता चलेगा कि  व्हाइट शर्ट पहनना लड़का बकरी की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर बोरवेल के अंदर घुसता है और सुरक्षित तरीके से बकरी को बाहर निकालता है आपको बता दें कि इस वीडियो को असम के एडीजीपी  हार्डी  सिंह ने शेयर किया है साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा' देसी स्टाइल में रेस्क्यू करते हुए पूरी टीम को इसके लिए बधाई' वैसे तो यह वीडियो पुरानी है लेकिन एडीजीपी  हार्डी  सिंह के द्वारा शेयर करने के बाद से एक बार फिर से वायरल हो रही है।

सपने में बकरी देखने का मतलब - YouTube

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने का देसी स्टाइल में लड़कों का एक समूह है बकरी को बचाने के लिए    रेस्क्यू करता हुआ नजर आ रहा है साफ ही आप देख सकते हैं कि इस वीडियो में जिस लड़के ने अपनी जान को जोखिम में डालकर बकरी की जान बचाने के लिए बोरवेल में कूद पड़ा उसके चेहरे पर किसी बात की कोई टेंशन नहीं है वह  बेफिक्र होकर अपना काम कर रहा है।

8 दरिंदों ने बकरी के साथ किया गैंगरेप ...

आपको बता दें की  इस वीडियो को शेयर होने के कुछ ही घंटों में यह वायरल हो गया और अब तक इस 28 हजार से ज्यादा व्यूज और 500 से ज्यादा रीट्वीट   हो चुके हैं सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर दो हजार से ज्यादा लाइक भी आ चुके हैं।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3eKYrkA

0 comments: