ऑडी कार खरीदने का सपना हर किसी को होता है लेकिन इसे खरीदने में असमर्थता के चलते वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाते है ऑडी कार की बात करे तो यह कार निर्माता कम्पनी दुनिया में एक अलग ही पहचान बना चुकी है।
समय-समय पर बाजार में आए इसके मॉ़डल कार पंसदीदा लोगों को लुभाने में कामयाब रही है अब ऑडी ए 4 एक्स-शोरूम लगभग 42 लाख, ऑन-रोड लगभग 50 लाख जैसे लक्जरी वाहन खरीदने के लिए कुछ बिन्दुओ पर नजर डालते है।
कार की लागत: 50 लाख।डाउन पेमेंट: 20% = 10 लाख।ऋण राशि: 40 लाख।ऋण अवधि: 7 वर्ष।तो, EMI: 70000 प्रति माह।रखरखाव की लागत और ईंधन की लागत: प्रति माह 10000कुल दृश्यमान व्यय: 80000 प्रति माह।मूल्यह्रास (गैर-नकद व्यय): 7 वर्षों में 50% इसलिए प्रति माह 30000।कुल व्यय: 110000 प्रति माह
आपकी सकल आय का 50 परसेंट आवास ,बिमा आदि जैसी आवश्यकता पर खर्च किया जाना चाहिए 20% व्यक्तिगत बचत और व्यक्तिगत ऋण को समाशोधन में जाना चाहिए 30 परसेंट कार ,फर्नीचर आदि जैसी विलासिता में जाना चाहिए।
अब अगर मुझे लगता है की आपको अन्य विलासिता का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा तो इस तरह की जीवनशैली को बनाये रखने के लिए आवश्यक न्यूनतम कमाई जो आपको अर्जित करनी होगी 44 लाख प्रति वर्ष एक सही सीमा तय करने के बाद यदि एक भारतीय व्यक्ति प्रति वर्ष 45–50लाख रुपये कमाता हो तो वह ऑडी कार आराम से रख सकता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MqO88Y
0 comments: