वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान ने जॉर्ज फ्लायड की मोत पर निकाली अपनी भड़ास ,बोला आईसीसी को भी उठानी चाहिए आवाज ,नहीं तो में समझूंग...

अमेरिका में ब्लैक सिटीजन जॉर्ज फ्लाइट की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

Ex-West Indian captain Darren Sammy to receive honorary Pakistan ...

अब दुनियाभर के ब्लैक एकजुट हो रहे हो नक्सलवाद के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं इस कड़ी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने भी आवाज उठाई और आईसीसी को जमकर सुनाया पूर्व कप्तान ने क्रिकेट जगत से का  नस्लवाद  के खिलाफ आवाज उठाये  या  इसका हिस्सा  कहलाने  के लिए तैयार हो सैमी ने ट्विटर पर कहा कि नक्सलवाद सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि यह दुनिया भर में है   जिसे ब्लैक लोगों को झेलना पड़ता है।

World T20: West Indies' Sammy ready to slay 'Goliath' and beat ...

एक पर एक ट्वीट में उन्होंने लिखा ,ताजा वीडियो देखने के बाद इस समय अगर क्रिकेट वर्ल्ड ब्लैक लोगों पर हो रही नाइंसाफी के खिलाफ खड़ा नहीं होगा तो उसे भी इसी का हिस्सा माना जाएगा सैमी ने ट्विटर पर सवाल किया आईसीसी समेत बाकी सभी क्रिकेट बोर्ड को क्यों नहीं दिखता कि मेरे जैसे लोगों के साथ क्या होता है क्या हमारे जैसे लोगों के साथ हो रही सामाजिक नाइंसाफी नजर नहीं आती यह रोज होता है यह वक्त चुप रहने का नहीं है मैं आपकी आवाज सुनना चाहता हूं।

India vs West Indies: West Indies' road to semi-finals | Sports ...

सैमी ने जॉर्ज फ्लैट की मौत पर दुख जाया जाता है बताते चलें कि जॉर्ज फ्लैट अमेरिका का एक ब्लैक सिटीजन था जो पुलिस उत्पीड़न का शिकार बना और उसकी जान चली गई  जॉर्ज फ्लेट  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया जॉर्ज  फ्लूट  गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिस वालों ने उसकी एक न सुनी।

वीडियो सामने आने के बाद से अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन हो रही है दुनिया के देश दूसरे देशों में भी  जॉर्ज फ्लैट की मौत के बहाने ब्लैक नागरिकों पर होने वाले अत्याचार को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2U3eCBJ

0 comments: