उत्तराखंड में इन दो भाईयो ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर बनने की न्यूज सुनकर लिया ये बड़ा फैसला ,लोग भी है हैरान

 कोरोना के मुश्किल दौर में प्रधानमंत्री मोदी ने आत्म निर्भर भारत का संदेश दिया है। 

हल्द्वानी के इन भाइयों ने PM मोदी का ...

विरोधी  भले ही  आह्वान  का मजाक उड़ाए लेकिन जमीन पर इसका असर देखने को मिला है  इस मिशन को उत्तराखंड हल्द्वानी में रहने वाले दो भाइयों ने हाथों-हाथ लिया और ब्लॉक स्तर के ठीक सामने  दोनों  आत्मनिर्भर बनने के लिए एक  ढाबा शुरू कर डाला मजेदार बात यह है कि डीके और मुकेश बिष्ट ने इस ढाबे  का नाम भी  आत्मनिर्भर  है वहाँ  से गुजर रहे और  यहां खाने के लिए पहुंच रहे लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। 
हल्द्वानी के इन भाइयों ने PM मोदी का ...

 हल्द्वानी के विक्टोरिया में रहने वाले डीके बिष्ट और मुकेश बिष्ट दो भाई हैं दोनों  लॉक डाउन में इस काम को शुरू करने का निर्णय लिया और किराए की दुकान ले ली  लॉकडाउन  खुलते ही 8 जून को ढाबे  की ओपनिंग कर डाली और नामकरण  भी  हो गया आत्मनिर्भर ढाबा। 
हल्द्वानी के इन भाइयों ने PM मोदी का ...

बड़े  भाई डीके बिष्ट को फॉयल मैन्युफैक्चरिंग का छोटा-मोटा काम था लॉकडाउन में दिल्ली से आने वाला रो मटेरियल नहीं आ पा रहा था जिसकी वजह से परिवार की खर्च तक निकालने में दिक्कत आ रही थी वही  छोटा भाई मुकेश वन विभाग के फतेहपुर रेंज  में दैनिक दैनिक श्रमिक था  मुकेश बताते हैं कि ₹8200 तनख्वाह प्रभात 2 साल से वन विभाग में काम कर  रहे थे  लेकिन यह  तनख्वाह  8 से 9 महीने रुकने के बाद मिलती थी इसकी वजह से दो बेटियों की इस पिता के लिए परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। 

हल्द्वानी के इन भाइयों ने PM मोदी का ...

 लॉक डाउन के दौरान दोनों भाइयों ने पीएम मोदी संदेश टीवी के जरिए सुना और बेहद कम निवेश  ढाबे की शुरुआत कर डाली दोनों भाई शुरुआती 4 दिनों में ग्राहकों से मिले प्यार से खासे उत्साहित हैं बिष्ट  बंधु  बताते हैं कि आत्मनिर्भर ढाबे की शुरुआत के लिए ₹40000 खर्च करने पड़े इनसे उन्होंने  ढाबे के काउंटर से लेकर बर्तन, गैस और ज़रूरी चीज़ें खरीदीं। 

हल्द्वानी के इन भाइयों ने PM मोदी का ...

आत्मनिर्भर ढाबे में ग्राहकों को चाय से लेकर रोटी-सब्ज़ी, राजमा-चावल, पहाड़ी आलू के गुटके, खीरे का रायता, भांग की चटनी, चटपटे छोले और ट्रेडिशनल चिकन खाने को मिल रहे हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fYL8NS

Related Posts:

0 comments: