फेसबुक ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए भ्रामक पोस्ट पर चेतावनी लगाने का फरमान जारी किया है।
फेसबुक ने एक बयान में कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट सहित सभी नेताओं के समाचार की श्रेणी में आने वाले उन सभी पोस्ट पर चेतावनी संकेत लगाएगा जो उसके नियमों के विपरीत होंगे दरअसल फेसबुक पर नफरत फैलाने वाले भाषण और विभाजन कारी विमर्श का आरोप लगाते हुए बेन एंड जैरी तथा डॉव जैसे ब्रांड देने वाली यूरोपीय कंपनी युनिलीवर ने इस साल के अंत तक फेसबुक पर विज्ञापनों का बहिष्कार करने की घोषणा की थी जिससे फेसबुक के शेयर 8 फ़ीसदी से अधिक गिर गए।
इस कंपनी के बाद कोको -कोला ने भी कम से कम 30 दिन तक फेसबुक के बहिष्कार की घोषणा की थी फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ट्रम्प के कुछ विवादित पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था कि लोगों को नेताओं के जस के तस बयान सुनने का अधिकार है।
'इस विपरीत ट्विटर ने इन बयानों पर चेतावनी संकेत लगाए थे ट्रंप के जिन पोस्टर पर चेतावनी स्नेक्त लगाए हैं शुक्रवार तक फेसबुक ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसकी ट्रंप के विरोधियों तथा फेसबुक के वर्तमान एवं पूर्व कर्मियों ने भी आलोचना की लेकिन अब राष्ट्रपति अगर उन नियमों का उल्लंघन करने वाला कई पोस्ट करेंगे तो फेसबुक उनसे आमना सामना करने को तैयार है जकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर नीतियों में बदलाव की घोषणा की इसमें उन्होंने कहा जो नीतियां आज लागू कर रहे हैंउनका उद्देश्य उन चुनौतियों से निपटना है जिनका आज हमारा देश सामना कर रहा है।
जुकरबर्ग ने कहा है कि सोशल नेटवर्किंग चुनाव संबंधी भ्रामक जानकारी से निपटने के लिए अतिरिक्त कदम उठा रहा है इसमें कहा गया है कि फेसबुक मतदान के लिए हतोत्साहित करने वाले गलत दावों पर भी पाबंदी लगाई है।
. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3g5ThA4
0 comments: