एलएसी पर चीन ने ने भेजे भारतीय सेना को टक्कर देने के लिए ये घातक कमांडो ,लेकिन भारीतय सेना में है पहले से मौजूद है इतने घातक कमांडो

भारत -चीन विवाद के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। 

एक जवान ऐसे बनता है देश का सबसे ...

चीनी मीडिया के मुताबिक एलएसी पर चीनी सेना को ट्रेनिंग देने के लिए 20 मार्शल आर्ट  ट्रेनर चीन  भेज रहा है 15 जून से पहले भी चीन ने मार्शल आर्ट  लड़ाकों को तिब्बत में भेज रहा है 15 जून से पहले भी लड़ाके को तिब्बत भेजा था हालाँकि  हमारे भारतीय सेना की घातक कमांडो वहां पहले से ही मौजूद है सेना की हर यूनिट में घातक कमांडो होते हैं जो हथियारों के साथ लड़ाई के अलावा बिना हथियारों की लड़ाई में भी माहिर होते हैं। 

J-K: सेना के प्रहार से बौखलाए आतंकी ...

चीन अपने इस कदम के जरिए माइंड गेम खेलने की कोशिश कर रहा है  लेकिन भारतीय सेना में 'घातक कमांडो 'तैनात है भारतीय सेना  के घातक कमांडो बिना हथियार भी  लड़ाई में माहिर है और दुश्मन को आमने सामने की लड़ाई में चित्त  कर सकते हैं। 

China Preparing For War With India: भारत से सीमा ...

15 जून को हुई खूनी झड़प से पहले  भी चीन ने तिब्बत की स्थानीय मार्शल आर्ट  क्लब  से भर्ती लड़ाकों को सेना की डिवीजन में तैनात किया था भारत और चीन के बीच 1996 में हुए समझौते के मुताबिक  एलएसी पर  2 किलोमीटर के दायरे में ना फायरिंग की जाएगी और ना ही किसी तरह के खतरनाक रासायनिक हथियार बंदूक विस्फोट की इजाजत होगी इसलिए हथियारों का इस्तेमाल भी नहीं किया जाता है 15 जून को हुई  खुनी झड़प के दौरान भी दोनों तरफ से किसी ने भी  हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया था। 

शी जिनपिंग का चीनी सेना को निर्देश ...

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VmVNdl

0 comments: