सतबरवा थाना क्षेत्र के एनएच 39 खामडीह गांव से निकली बोहिता जाने वाली सड़क पर मलय नदी पर बने खामदह जरीवा छलका पुलिया पर एक शिफ्ट डिजायर कार में दूल्हा-दुल्हन और ड्राइवर शरीफ करीब 5 लोग सहित नदी की बाढ़ में बह गए।
ग्रामीणों ने नदी में कूदकर कार में से उन्हें निकाला और उनकी जान बचा ली जब ग्रामीणों ने देखा कि एक कार पुल से नदी में गिर रही है तो कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में कूद गए और दूल्हा दुल्हन को कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला उसके बादकार लगभग 1 किलोमीटर बहती हुई आगे चली गई इसके बाद ग्रामीणों ने बाकी लोगों को बाहर निकाल लिया।
दूल्हे का नाम है वह राजहरा निवासीदिग्विजय सिंह पिता रामलखन सींग हैवही दुल्हन का नाम खुशबू कुमारी पिता हरिनारायण सिंह है और वह माइल मटलॉन्ग मनिका की निवासी है बताया जा रहा है कि कल शाम 7:00 बजे सतबरवा की राधा कृष्ण मंदिर में उनका विवाह संपन्न हुआ था और उसके बाद वह अपने घर राजहरा जा रहे थे।
यह घटना तब घटी जब बारात वापस जा रही थी 5 लोगों को बचाने वाले ग्रामीण उदय यादव,मोहन ठाकुर मुकेशसिंह ,दिलेर सिंह,विनोद सिंह,सत्येंद्र राम,अमृत सिंह जिला पंचायत समिति सदस्य राम कुमार शामिल थे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BqKWI7
0 comments: