गलवान घाटी में चीन और भारतीय सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है।

इस घटना के बाद ट्विटर पर #BoycottChineseGoods ट्रेंड करने लगा था ट्रेंड में देश के कई हिस्सों में लोगो ने चाइनीस चीजों को तोड़कर सड़कों पर भी फेंका था।
Even asleep with exhaustion after intensive training, they won’t allow anybody to take their guns away. This is what guns mean to Chinese soldiers. pic.twitter.com/oEECEEoq97— Global Times (@globaltimesnews) June 23, 2020
— Krishna (@Atheist_Krishna) June 23, 2020
अब सोशल मीडिया पर भारतीय चीनी सेना को ट्रोल कर रहे हैं चीनी मीडिया की प्रमुख अखबारों में शामिल ग्लोबल टाइम्स द्वारा हाल ही में पोस्ट किए गए एक वीडियो पर भारतीयों ने अपने बॉलीवुड स्तर की स्क्रिप्ट वाली वीडियो के लिए पेपर ट्रोल किया है।
— अंकित जैन (@indiantweeter) June 23, 2020
ग्लोबल टाइम्स द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में सैनिक प्रशिक्षण के बाद सोते हुए नजर आ रहे हैं इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'परीक्षण के बाद भी चीन की सेना के जवान हथियार नहीं उतारते हैं'।
so much overacting? that too for chinese guns?— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) June 23, 2020
इसके बाद भारतीय यूजर्स ने चीनी सेना को ट्रोल करना शुरू कर दिया सोशल मीडिया का कहना है कि यह लोग ओवरएक्टिंग की दुकान है इतनी ज्यादा और एक्टिंग वह भी चीनी बंदूकों के लिए।
overacting infinity pic.twitter.com/DXCyxjdPxB— 💤💤 (@iamjitusrivas) June 23, 2020
आप यहां पर सोशल मीडिया यूजर्स के कुछ रिएक्शन देख सकते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2V8tGhV
0 comments: