भारत-चीन विवाद के बीच भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस दौरे पर है।

इस दौरान रूस ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह जल्दी एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम एस -400 की डिलीवरी करेगा रूस के उपप्रधानमंत्री यूरी इवानोविच बोरिसोव ने राजनाथ सिंह को यह आश्वासन दिया है इसी के साथ चीन की उस मांग को ठुकरा दिया जिसमें कहा गया था कि रूस भारत को नए हथियार ना दें दरअसल चीन के सरकारी अखबार पीपुल्स डेली ने रूस से अपील की थी कि वह भारत को नए हथियार नहीं दे लेकिन रूस ने इस अपील को दरकिनार कर भारत को जल्द सिस्टम की आपूर्ति करने का आश्वासन दिया है।

राजनाथ सिंह ने बैठक के बाद कहा भारत और रूस के बीच विशेष सहयोग है रूस ने भरोसा दिलाया है कि भारत के साथ किए गए समझौते तेजी से पूरे किए जाएंगे राजनाथ सिंह ने कहा रूसी प्रधानमंत्री से बातचीत सकारात्मक रही महामारी की घटनाओं के बाद भी हमारे द्विपक्षीय संबंध बने हुए हैं रूस ने भरोसा दिलाया कि कई मामलों में उनको बहुत कम समय में पूरा किया जाएगा रूसी के अखबार स्पूतनिक न्यूज के मुताबिक भारत सरकार ने रूस से एस -400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को जल्दी देने की अपील की थी इस पर रूस सहमत हो गया है।

इससे पहले चीन के समाचार पत्र ने फेसबुक सोशल स्टडीज ऑफ रूस नाम के ग्रुप में लिखा था कि एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन और भारतीयों के बीच दिल पिछलना चाहता है तो संवेदनशील वक्त पर हथियार नहीं देना चाहिए भारत ने 2018 में रूस एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की डील की थी यह सिस्टम चीन के पास पहले से है एस -400 दुनिया की सबसे एडवांस हथियार के तौर पर माना जाता है भारत ने रूस के साथ इसके लिए 5 अरब डॉलर यानी 40000 करोड रुपए का सौदा किया है।

डील के तहत यह सिस्टम भारत 2025 तक भारत को सौंप दिया जाएगा डील के तहत अगले साल तक भारत को पहला सिस्टम भी मिल जाएगा लेकिन भारत चीन और पाकिस्तान से चल रहे विवाद को देखते हुए इसे जल्द चाहता है इससे पहले एस- 400 से डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल रूस और चीन कर रहा है रूस इस सिस्टम का इस्तेमाल 2007 से कर रहा है वहीं चीन ने इसे 2014 में गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट डील के तहत खरीदा था एस 400 मिसाइल से भारतीय सेना की ताकत में काफी इजाफा होगा।
एस 400 मिसाइल सिस्टम पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों को भी खत्म करने की क्षमता रखता है यह डिफेंस सिस्टम 400 किलोमीटर दायरे तक सक्रिय रहता है इस दायरे में आने वाले किसी भी खतरे को तुरंत खत्म कर सकता है इससे दुश्मन के लड़ाकू विमान हो या ड्रोन या फिर मिसाइल सिस्टम देखते ही उसे ढेर कर देगा उसे टारगेट कर सकते हैं एस ४०० के रडार 100 से 300 टारगेट ट्रैक कर सकते हैं। इसमें लगी मिसाइलें 30 किमी ऊंचाई और 400 किमी की दूरी में लक्ष्य को भेद सकती हैं। यह एक साथ 36 टारगेट को मार सकती है। इसमें 12 लॉन्चर होते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Z5zRnT
0 comments: