गलवान घाटी में भारत के साथ झड़प तो थी केवल एक बाहना,चीन का निशाना तो था ये देश

चीनी सेना भले ही भारत और जापान समेत अपने सभी पड़ोसियों के साथ तनाव भड़का  रही है।

India China Border Tension India also deployed artillery and large ...

लेकिन इसके बहाने उसका निशाना अमेरिका पर है यह दावा प्रमुख अमेरिकी विशेषज्ञों का है चीन की तरफ से हिमालय से लेकर दक्षिण चीन सागर तक अपने क्षेत्रों को आक्रामक रूप देने का हवाला देते हुए विशेषज्ञ आने वाले दिनों में घातक टकराव बढ़ने की चेतावनी देते हैं। 

Chinese troops transgress Sikkim sector; jostle with Indian Army ...

बता दें कि चीनी सेना ने भारतीय सैनिकों के साथ जानलेवा झड़प में व्यस्त थी उसी दौरान चीन के पनडु्बी पूर्वी चीन सागर में जापान के दावे वाले जलक्षेत्र  तक पहुंच गई थी जब कोरोने ने पूरी दुनिया का ध्यान भटका रखा है तभी महामारी का जनक पड़ोसी चीन की सीमाओं में अतिक्रमण कर जंग पर उतारू है बीते 2 महीने से ड्रैगन की  अड़ियल सैन्य  रवैये ने  एशिया  से वाँसीघटन  तक तमाम राष्ट्र अध्यक्षों का ध्यान आकर्षित किया है चीन जानकारों का कहना है कि चीन दबंगी से भले ही अपनी सैन्य क्षमता और विश्वास की नुमाइश कर रहा हूं लेकिन असल में वह कोरोना से लेकर हांगकांग ताइवान समेत अन्य मसलों पर अमेरिका के साथ सीधा टकराव पैदा कर रहा है। 

दोतरफा युद्ध का चिंताजनक गणित | ORF

चीन का दावा है कि सीमाओं पर उसकी मौजूद कार्रवाई रक्षात्मक है लेकिन हकीकत उसने युद्ध जैसे हालात पैदा की है 15 जून की रात  गलवान  भारत की साथ सीमा पर उसकी हरकत सीधे तौर पर इसका सबूत है   चीन अर्से से  कतिथ  सीमा व हितों की रक्षा के लिए जबरदस्ती करता आया है लेकिन अब कहीं ज्यादा  सैन्य गतिविधियों को अंजाम दे रहा है विश्लेषकों का कहना है राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना को मैदानी जंग से ज्यादा हवा ,पानी और साइबरहमलो के लिए तैयार करने पर जोर दिया है लेकिन उसने नौसेना शक्ति में विस्तार, एंटी-शिप और विमान-रोधी मिसाइलों से समुद्र में अमेरिका की बराबरी कर ली है। 

चीनी सेना के मुकाबले भारतीय सेना की ...

वहीं जानकारों का कहना है कि गलवान घाटी में  चीनी सेना की क्षमता की पोल खुल गई है चीन  ने  गलवान में हुए नुकसान का खुलासा नहीं किया है लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय फौजियों ने 16  जवानी के शव देखी थी वहीं अमेरिका के अनुसार चीन ने 30 जानें गंवाई है। 

India | सिक्किम में चीनी सेना की हिमाकत ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YCCtL6

0 comments: