लद्दाख में अब भारत करने जा रहा है ये काम ,इससे मिलेगा जम्मूकश्मीर के लोगो को भी फायदा

लद्दाख में भारतीय सेना चीन की हड़ताल का जवाब देने को तैयार है ताकि अगर चीन किसी तरह की हिमाकत  करता है तो उसे सबक सिखाया जा सके। 

Untitled

भारत की तैयारियां से गोली बारूद और हथियारों की तैनाती से नहीं हो रही है भारत  अब  लद्दाख में  सरहद  के तमाम इलाकों को कनेक्ट करने व संचार के माध्यमों को  चुरसत और दुरस्त करने में जुटा है भारत की यह मुहिम सभी सैन्य तैयारी जैसी ही है लद्दाखी सीमावर्ती गांव में संचार सुविधा को मजबूत करने की केंद्र सरकार ने नया प्लान तैयार किया गया है। 

Glacial Landforms

 सरकार ने लद्दाख में 134 डिजिटल सेटेलाइट फोन  टर्मिलन  स्थापित करने की योजना बनाई गई है लद्दाख एग्जिट कुन्चोक स्टांजी ने बताया कि लद्दाख  57 गांव में तेजी से संचार तंत्र को मजबूत किया जाएगा इसके लिए 8 साल से कोशिश की जा रही थी  कुंचोंक स्टांजी  के मुताबिक लेह  के लिए 24 मोबाइल टावर की अनुमति मिल गई है लेकिन अभी 25 और मोबाइल टावर की जरूरत है। 

Glacial Landforms

जम्मू कश्मीर और लद्दाख में कनेक्टिविटी पर 336 . 89 खर्च किए जाएंगे इस पर 57. 4 करोड़ की लागत आएगी जम्मू कश्मीर के गांव में लोग का फायदा उठा सकेंगे  लदाख में जिन महत्वपूर्ण इलाकों को सेटेलाइट फोन कनेक्शन मिलेगा उनमें गलवान घाटी, दौलत बेग ,ओल्डी हॉट स्प्रिंग्स ,जसोल शामिल है यह सभी  इलाके वास्तविक नियंत्रण रेखा से सटे है गलवान घाटी में  हाल ही में चीन में संघर्ष  किया। 

The Physical Characteristics of Extreme Environments - The British ...

 जबकि दौलत बेग ओल्डी में भारत का सैन्य ठिकाना है  यहां पर संचार  व्यवस्था को दुरस्त करने की मांग की जा रही थी लद्दाख के एग्जिक्यूटिव काउंसलर कुनचोक स्टांजी  ने कहा है कि चीन अपनी सीमा में फोन नेटवर्क का विस्तार किया है उनके यहां नेटवर्क की स्थिति अच्छी है। 

Supraglacial Streams and Rivers

 भारत ने भी इस दिशा में अब काम करना शुरू कर दिया है उन्होंने कहा कि यहां की विषम भौगोलिक परिस्थिति की वजह से हर गांव में मोबाइल टावर की जरूरत पड़ती है  इस लिहाज से  अभी  और टावर की जरूरत है उन्होंने कहा कि बॉर्डर से सटे कई गांव में अभी नेटवर्क की समस्या रहती है  उम्मीद की जा रही है कि नए मोबाइल नेटवर्क लोगों की समस्या दूर होगी। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/31mDqsA

0 comments: