गूगल पे में पैसे की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों में है कितनी सच्चाई, यहां जाने गूगल पे का ब्यान

पिछले कई दिनों से खबर सामने आ रही है कि गूगल पे से पैसा ट्रांसफर करना सुरक्षित नहीं है।

Read this article before using Google Pay on your mobile | Google ...

ऐसे में ज्यादा यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं कि गूगल पे पर मोबाइल पर रखना सुरक्षित है या नहीं इसके अलावा ज्यादातर उपभोक्ता यह भी सोच कर परेशान हे गूगल पे में पैसा कितना  सेफ  है     वही अब गूगल पे का ब्यान आया है।

Is Google's GPay Operating Illegally? Delhi HC Asks RBI for ...

गूगल पे ने कहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के दिशा निर्देशों के तहत प्रक्रिया के अनुसार उसके प्लेटफार्म के जरिए किए जाने वाले लेनदेन पूरी तरह सुरक्षित है गूगल  पे  का स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर उस चर्चा के बाद आया है कि उस के माध्यम से धन हस्तांतरण विधि सम्मत नहीं है क्योंकि यह अनधिकृत ऐप है।

A Google Pay debit card is on the way

गूगल के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि गूगल पे पूरी तरह से कानून के दायरे में है गूगल पर पार्टनर बैंकों को  यूपीआई के माध्यम से पेमेंट करने के लिए एक प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता के रूप में काम करता है गूगल ने कहा है कि आरबीआई ने इस तरह की कोई बात अदालत की सुनवाई में नहीं गई है।

How to add, change or remove bank account on Google pay ...

इस महीने की शुरुआत में आरबीआई ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया था कि गूगल  पे  एक तृतीयपक्ष  प्रदाता है और किसी भी भुगतान प्रणाली को संचालित नहीं करता है आरबीआई ने साथ ही इसका का कहा कि इसका संचालन 2007 के भुगतान और निबटान   प्रणाली कानून का उल्लंघन नहीं है।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Ny2gO7

0 comments: