बारिश शुरू होते मच्छरों का आतंक शुरू हो गया।
हालांकि हमें एक मच्छर के काटने से कई बीमारियों खतरा नजर नहीं आता हालांकि मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियों के दर्ज मामले कुछ और कहानी बयान करते हैं हम खतरनाक मच्छरों को काटने को ऐसे नहीं छोड़ सकते हालांकि यह समझना भी जरूरी है कि मच्छरों से किस तरह की बीमारियां फैलती है।
केवल मादा मच्छर ही काटती हैऔर खून चुस्ती है इससे उनके अंडो के लिए पोषक तत्व मिलते हैं जब शरीरपर एक मच्छर बैठता है तो शरीर में वो दो ट्यूब के साथ स्किन में छेद करते हैं एकखून खींचता है दूसरा रक्त के थक्को को रोकने में मदद करने के लिए एंजाइम को इंजेक्ट करता है।
अधिकांश लोगों को इस एंजाइम से मामूली एलर्जी होती है जो छोटे दाने और खुजली पैदा करता है मच्छर अपने शिकार को इंफ्रारेड रेडिएशन से पहचानते हैं यह हमारे काम काज को देखते हुए अन्य संकेतों का इस्तेमाल कर शिकार बनाते हैं।
हालांकि मच्छरों की 3000 से अधिक प्रजातियां हैं इनमें से कुछ ही मनुष्य के खून को चुस्ती है मच्छर आमतौर पर वायरस या फंगस को उठाते हैं और वह हमारे शरीर पर बैठते हैं और काटते हैं ऐसे में मच्छर एक वायरस के लिए वाहन का कार्य करते हैं।
वायरस मच्छर के अंदर भी प्रजनन कर सकता है और जब एक दूसरे को काटते हैं तो वायरस शरीर में फैल जाता है मच्छरों के बारे में स्पष्ट निवारण उपाय करने के लिए मदद कर सकती है दुनिया भर में सालाना होने वाले लाखों की मौतों से बचने में मदद कर सकती हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BNgaJu
0 comments: