कोविड-19 काफी कम समय में पूरी दुनिया में फैल गया है।
विशेषज्ञों ने पाया कि सर्दी जुकाम की तरह ये संक्रमण काफी तेजी से फैलता है यही कारण है कि उचित व्यवस्था बनाए रखने शारीरिक दूरी बनाए रखने और हाथों को लगातार धोने पर इतना जोर दिया जा रहा है' माय उपचार' से जुड़े एम्स के डॉक्टर अजय मोहन का कहना है कि किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा खांसने छींकने या बोलने के दौरान उसके मुंह से निकली द्रव की सूक्ष्म बुँदे हवा के माध्यम से एक स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित कर सकती है यह पाया गया कि यदि वायरस के कणों वाली हवा में सांस लेते हैं या यदि किसी दूषित सतह को छूते हैं या फिर अपने हाथों से अपने मुंह ,नाक,आंखों को छूते है तो संक्रमण हो सकता है।
अब मैसाचुसेट्स डॉर्टमाउथ यूनिवर्सिटी में जीव विज्ञान विभाग के अध्ययन के अनुसार कोविड-19 संक्रमण 5 मिनट से 50 मिनट के अंदर फैल सकता है उस माहौल पर भी निर्भर करता है जिसमें बूंदे हवा में फैलती है और व्यक्ति कैसे सांस लेता है इसमें पाया गया है कि एक बार साँस निकलती है इनमें से अधिकांश जमीन पर गिरती है लेकिन कई हवा में भी रहती है यदि किसी व्यक्ति का एक संक्रमित मरीज से केवल 10 मिनट भी आमना सामना होता है संक्रमण फैलना संभव है।
एक संक्रमित व्यक्ति के साथ एक ही जगह ज्यादा देर रहना संक्रमण का खतरा बढ़ा सकता है वैज्ञानिकों ने संक्रमण फैलने का फार्मूला बताया है इसके अनुसार सफल संक्रमण = वायरस के संपर्क संपर्क में आना *समय हालांकि सूत्र को लेकर यह भी कहा गया है कि इसे अभी प्रयोगात्मक रूप से जांचने की जरूरत है।
1 बोलना :बोलने से श्वषन की बूंदों का निकलना लगभग 10 गुना बढ़ जाता है इसका मतलब है कि प्रति 20 मिनट 200 वायरस कण इसलिए यदि एक संक्रमित व्यक्ति के आमने सामने बात कर रहे हैं और प्रत्येक वायरसकन के साथ सांस लेते हैं तो सिर्फ पांच मिनट की बातचीत बीमारी देने के लिए पर्याप्त है।
2 खाँसना और छींकना :खांसी के माध्यम से बूंदे 50 मील प्रति घंटे की रफ्तार से फैलती है इसका मतलब यह हुआ कि मुझे कुछ सेकंड में पूरे कमरे में यात्रा कर सकती है एक छींक से लगभग 30,000 बूंदी निकालती है जिनमें से अधिकतर छोटी होती है और एक कमरे में आसानी से यात्रा कर सकती है।
3 सांस लेना :कई विशेषज्ञों के अनुसार इन्फ्लुएंजा प्रति मिनट 33 संक्रामक वायरस कणो को छोड़ सकता है र्स-सीओवी2 के मामले में यह संख्या 20 पर रखी गई यदि हर वायरस कण के साथ सांस ली जाती है तो संक्रमित होने में 50 मिनट लगेंगे।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VpxOdk
0 comments: