5G टेक्नोलॉजी से भारत पर पड़ेगा ये असर ,यहां जाने किसी होगी 5G के बाद की दुनिया

5G सेवा अगली पीढ़ी के सेलुलर  में तकनीक है जिसके माध्यम से हम तेज और अधिक विश्वसनीय संचार कर सकते हैं। 

भारत में 2025 तक 5जी कनेक्शन की संख्या ...

एक सरकारी पैनल की रिपोर्ट के मुताबिक5G के साथ डाटा नेटवर्क स्पीड 2-20 जीबी प्रति सेकेंड तक होने की उम्मीद है 5G को लेकर यह तो तय है कि 4G से तेज होगा लेकिन कितना यह कई बातों पर निर्भर करता है वायरलेस चिपमेकर क्वालकॉम  के मुताबिक एक प्रदर्शन  के दौरान 5G में  डाउनलोड स्पीड  4 . 5 जीबी प्रति सेकंड थी हालांकि औसत स्पीड 1 .4 जीबी प्रति सेकंड डाउनलोड की मानी जा रही है इसका अर्थ है कि यह मौजूदा 4G से करीब 20 गुना अधिक तेज होगा। 

After 4G, Now 5G Services to Be a Reality in India | Check Out 5G ...

यह तेज स्पीड गति उच्च गुणवत्ता की वीडियो गुणवत्ता को स्ट्रीमिंग  करने में ध्यान देने योग्य होगी क्वालकॉम के मुताबिक एक पूरी फिल्म को डाउनलोड करने में 5 जी के साथ सिर्फ 17 सेकंड का समय लगेगा आज 4जी पर यह समय करीब 6 मिनट का होता है 5G तकनीक एक अन्य तरह  की गति भी प्रदान करती है इसे हम ऐसे समझ सकते हैं कि स्मार्टफोन पर हम किसी कमांड को जारी करते हैं जैसे वेब सर्च इसकी प्रतिक्रिया तक हमें तत्काल नहीं मिलती 5 G से कई 100 मिली सेकंड का अंतर आम होता है इसका कारण है कि संकेतों को कोई स्विचिंग केंद्रों के बीच से गुजरना होता है 5G नई नेटवर्किंग तकनीक का उपयोग करता है इसे से डिजाइन किया गया जिससे यह विलंब को कम करता है साथ ही कई अन्य लाभ भी प्रदान करता है। 

Reliance Jio says affordable 5G devices in India by 2021 | BGR India

उल्लेखनीय रूप से कई क्षेत्रों जैसे वर्चुअल रियलिटी में साथ ही 5G का प्रभाव चिकित्सा और अन्य क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा जो उच्च गति पर निर्भर करते हैं साथ ही उपभोक्ताओं को अपने वर्तमान उपकरणों को भी बदलने की आवश्यकता होगी सरकार द्वारा नियुक्त पैनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक 5G से 2035 तक भारत में 100000 करोड डॉलर का आर्थिक प्रभाव पैदा हो सकता है साथ हीएरिक्शन  की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 5G के कारण 2020 तक $27 के अधिक के राजस्व की संभावना है इसके अलावा वैश्विक दूरसंचार उद्योग का अनुमान है कि भारत में 27 करोड़ वाई फाई कनेक्शन होंगे। 

भारत में 5जी के लिए करना होगा इंतजार ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BcAJiU

0 comments: