सेमसंग कंपनी उठा सकती है ये बड़ा कदम अब शायद नहीं मिलेगा फोन के साथ चार्जर

सैमसंग अगले साल से अपने स्मार्टफोन के साथ ही विवादास्पद कदम उठाने की योजना बना रही है। 

Android Phones Battery Ko Fast Charge Kaise Kare [Hindi] - TechYukti

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी अगले साल से अपने स्मार्टफोन के साथ डिटेल बॉक्स में चार्जर को शामिल नहीं करेगी यानी अगले साल से कंपनी अपने स्मार्टफोन के साथ ग्राहकों को चार्जर  मुक्त नहीं देगी संभावना है कि इस कदम से स्मार्टफोन की कीमत में गिरावट आ सकती है। 

Tech News | अभी कर लें चेक, ऐसा साइन मिले ...

रिपोर्ट यह भी बताती है कि फिलहाल इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं है लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने पब्लिकेशन को यह जानकारी दी है कि सैमसंग इस योजना पर विचार कर रही है दक्षिण कोरियाई पब्लिकेशन की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग स्मार्टफोन रिटेल बॉक्स में अगले साल से चार्जर को शामिल नहीं करने की योजना बना रही है माना जा रहा है कि कंपनी का यह कदम स्मार्टफोन की लगातार बढ़ती कीमत को कम करने के लिए उठा रही है। 

M31 Samsung galaxy new budget phone launched at cheap price get ...

रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्टफोन में 5G  सपोर्ट को पेश करना भी इसका एक कारण हो सकता है इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि वर्तमान में हर किसी की घर कई चार्जर  मौजूद होते हैं चाहे वह यूएसबी टाइप सी चार्जर हो या फिर टाइप ए चार्जर   ऐसे में इस नए स्मार्टफोन के साथ चारजर को हटाना  कोई बड़ी बात भी नहीं होगी। 

Samsung Looking to Develop BlackBerry Partnership, Not Acquire the ...

फिलहाल इस बारे में सैमसंग ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है यह केवल अटकलें हैं यदि अगले साल में ऐसा हो जाता है तो सैमसंग के फोन की कीमतों में गिरावट देखी जाएगी कितनी होगी यह फिलहाल कहा नहीं जा सकता। 

Samsung Just Agreed To Buy This Company For $8 Billion - Wall ...

हाल ही में खबर आई थी कि एप्पल  भी अपने 'आईफोन 12 'के रिटेल बॉक्स से वायर्ड हेडफोन के साथ-साथ चार्जर  हटाने  वाली है यकीनन स्मार्टफोन इंडस्ट्री द्वारा उठाया गया यह बड़ा कदम होने वाला है और यदि यह दो बड़ी कंपनियां इस तरह के कदम उठाती है तो दूसरे स्मार्टफोन निर्माताओं को भी इसे अपनाना पड़ेगा। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38HhFpb

0 comments: